Alia ने इस 'बॉलीवुड मॉम' के पोस्ट पर किया कमेंट, सोशल मीडिया पर 'नई मम्मी' को मिला इन्वाइट

Alia Bhatt Mira Rajput: 6 नवंबर, 2022 को एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की पत्नी (Ranbir Kapoor Wife) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक लड़की को जन्म दिया. रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर (Raha Kapoor) रखा है. जहां रणबीर कई बार प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए पब्लिक में नजर आने लगे हैं वहीं अभी-अभी मां बनीं आलिया अपना सारा समय अपनी बेटी के साथ बिता रही हैं. हाल ही में, एक दूसरी बॉलीवुड मॉम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर आलिया ने एक कमेंट किया जो कुछ ही देर में एक न्योते में बदल गया. इस बॉलीवुड मॉम ने आलिया को अपने घर चाय के लियए बुलाया है; आइए जानते हैं कि यहां किस 'मॉम' की बात हो रही है...
Alia ने इस 'बॉलीवुड मॉम' के पोस्ट पर किया कमेंट
आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने नाश्ते और कॉफी की फोटो डाली थी. इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया था और इनमें एक्ट्रेस और नई मां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल थीं. आलिया ने इस पोस्ट पर लिखा- 'मुझे भी ये चाय चाहिए है.'
सोशल मीडिया पर 'नई मम्मी' को मिला इन्वाइट
आलिया के इस कमेंट को कई लोगों ने लाइक किया है और कई ने इसपर रिप्लाइ भी किया है. मीरा राजपूत ने जब आलिया का यह कमेंट पढ़ा तो उन्होंने तुरंत आलिया को अपने घर इन्वाइट कर लिया. मीरा ने एक दिलचस्प तरीके से, सोशल मीडिया पर ही, कमेंट के जरिए आलिया को इन्विटेशन भेजा और कमेंट के रिस्पॉन्स में लिखा- 'मम्मी अब समय आ गया है कि आप वो सी लिंक क्रॉस कर लें!' बता दें कि इस तरह मीरा ने आलिया को सी लिंक क्रॉस करके उनके घर आने के लिए इन्वाइट किया है.