इकोनॉमी क्लास में Vicky Kaushal के साथ ट्रेवल कर रही थीं Katrina Kaif, फैंस को आया तरस, वीडियो वायरल

सलमान का नाम लेकर किया मजाक
कैटरीना कैफ के फैन क्लब पेज पर एक वीडियो में कैटरीना को विक्की के साथ इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते देखा जा सकता है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक हुडी और टोपी पहनी थी जिसमें वो काफी कूल लग रही थीं. इसके अलावा कैटरीना ने अपना चेहरा मैचिंग मास्क से ढका हुआ था. बगल में बैठे विक्की भी ओवरसाइज स्वेटशर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग कैटरीना को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सलमान भाई के साथ रहतीं तो प्राइवेट जेट में ट्रेवल करतीं'. एक और ने लिखा- 'प्लेन के अंदर काला चश्मा कौन लगाता है'.
इन फिल्मों में नजर आएंगे.
वहीं, बात करें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की हाल ही में विक्की की फिल्म 'गोविंदा नाम मेंरा' (Govinda Naam Mera) डिज्न प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने लीड रोल प्ले किया है. इसके अलावा जल्द ही विक्की 'सैम बहादुर', 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और 'ऊधम सिंह' जैसी कई शानदार फिल्मों में भी नजर आएंगे. वहीं, कैटरीना कैफ सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी मचअवेटिड मूवी 'टाइगर 3' (Tiger 3) में दिखाई देंगी.