Pathaan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस चौथे दिन की कमाई जानकर आपकी कांप जाएगी रूह, अब तक सॉलिड एडवांस बुकिंग हो रही है..

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कही जा रही 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिया है, जिसकी कल्पना भी कुछ समय पहले तक करना मुश्किल नजर आ रहा था. लॉकडाउन के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार जूझ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए 'पठान' अच्छे दिन लेकर आई है.
'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसमें से 55 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्जन से आए. ये हिंदी फिल्मों के लिए एक रिकॉर्ड ओपनिंग थी और 'KGF चैप्टर 2' 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को 'पठान' ने पीछे छोड़ दिया. दूसरे दिन 70 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया और 2 ही दिन में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन तीसरे दिन पूरी तरह वर्किंग डे होने से 'पठान' की कमाई पर थोड़ा सा असर पड़ा और इसका कलेक्शन 40 करोड़ से कम में सिमट गया.
हालांकि, 3 दिन में ही 'पठान' का इंडिया कलेक्शन बहुत आराम से 150 करोड़ के पार पहुंच गया. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 166.5 करोड़ रुपये हो चुका है. हिंदी में 'पठान' 161 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 313 करोड़ पहुंच चुका है. अब आंकड़े इस बात का पुख्ता सबूत दे रहे हैं कि 'पठान' शनिवार को फिर से बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाने जा रही है.
सॉलिड एडवांस बुकिंग
भारत में 3 दिन में 166.75 करोड़ कमा चुकी 'पठान' के लिए शनिवार को 20 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई. सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, चौथे दिन यानी शनिवार के लिए 'पठान' का एडवांस बुकिंग से आया ग्रॉस कलेक्शन 21.71 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को फिल्म के लिए ये आंकड़ा 13 करोड़ से थोड़ा ज्यादा था. एडवांस बुकिंग में इतना बड़ा फर्क ही ये बताने के लिए काफी है की चौथे दिन 'पठान' का तूफान फिर से फुल स्पीड पर लौट रहा है.
शुक्रवार से बेहतर ट्रेंडिंग
रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 'पठान' के शोज ज्यादा भरे हुए जा रहे हैं. शुक्रवार दोपहर को 'पठान' के हिंदी शोज की ऑक्यूपेंसी जहां 19.33% थी, वहीं शनिवार दोपहर के लिए ये आंकड़ा 37% से ज्यादा है. यानी सीधा मतलब ये है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को शाहरुख की फिल्म को ज्यादा दर्शक मिल रहे हैं.
आंकड़ों का खेल ये कहता है कि शनिवार को 'पठान' का कलेक्शन बड़े आराम से एक बार फिर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 53 से 55 करोड़ रुपये तक जा सकता है. 'पठान' ने सिंगल स्क्रीन्स पर जमकर माहौल बना लिया है और इन थिएटर्स के भरोसे चौथे दिन का कलेक्शन 55 करोड़ से ज्यादा भी हो सकता है.
सारे गणित का कुल जमा मतलब ये है कि हिंदी में अभी तक इंडिया में 166 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी 'पठान', शनिवार की कमाई से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. और ये 200 करोड़ पार करने का करिश्मा सिर्फ इंडिया कलेक्शन में ही नहीं बल्कि फिल्म के हिंदी कलेक्शन में भी होने वाला है. वर्ल्डवाइड 'पठान' का कलेक्शन चौथे दिन फिर से 100 करोड़ के पार जाने का अनुमान है और 4 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है.
शाहरुख ने 2018 में आई 'जीरो' के बाद भले लीड रोल में कोई फिल्म न की हो मगर इस गैप के बावजूद उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है. इस बात का दावा शाहरुख और बॉलीवुड फैन्स तो करते ही रहे हैं लेकिन आंकड़ों के खेल में टॉप करने के बाद इस दावे के समर्थन में फैन्स के पास ठोस आंकड़े भी आ जाएंगे.