49 साल में भी बेहद बोल्ड दिखती है ये एक्ट्रेस, योगा करते हुए शेयर किया ये हॉट वीडियो

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) एक जानी-मानी कलाकर हैं. ये एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में रहती हैं. लोग इनके काम से ज्यादा इनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने चाहते हैं. 49 साल की उम्र में भी मलाइका बहुत ही फिट है. ये फिटनेस को अपनी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा मानती हैं और तरह-तरह की वर्कआउट रूटीन ट्राई करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फिटनेस रिलेटेड एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो योगा करती नजर आ रही हैं.
एकट्रेस ने कैप्शन में लिखा...
मलाइका अरोड़ा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कई तरह के योगासन करती दिखाई दे रही हैं. मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने काला स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स पहना है. एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है. मलाइका कैप्शन में लिखती हैं," हैलो हिम्मत न हारने वाली लड़कियों, आपके अंदर एक योद्धा जितनी शक्ति है. आपको सिर्फ इस चीज को महसूस करने की जरूरत है. मेरे लिए योगा खुद को शक्तिशाली बनाने का एक जरिया है. आज मैं चाहती हूं कि आप अपने दिन की शुरुआत मेरे साथ इस संकल्प से करें. मैं काफी हैं. मैं खुद के प्रति दयालू हूं. मैं अपने जीवन के दूसरे दिन के लिए ग्रेटफुल हूं." उनके इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी फिटनेस की जम कर तारीफ की है.
'मूविंग इन विथ मलाइका' को लेकर एक्ट्रेस है चर्चा में
आजकल मलाइका अपने शो के 'मूविंग इन विथ मलाइका'(Moving In With Malaika) के लिए दोबारा से सुर्खियों में आ गई हैं. ये पूरा शो कुल 16 एपिसोड का होगा जिसमें मलाइका अपने निजी जीवन को लेकर कई पहलुएं पर बात करने वाली हैं. मूविंग इन विथ मलाइका के अगले एपिसोड के प्रोमो में करण जौहर और नोरा फतेही शो पर दिखाई दी हैं. मलाइका ने महिलाओं को योगा सिखाने के लिए 'दीवा योगा' नाम का योगा स्टूडियो खोला है.