जब Malaika Arora से पूछा अनफिल्टर्ड सवाल, बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो?, फिर...

Malaika Arora, Arjun Kapoor, Karan Johar, Malaika Arora private life, Malaika Arora sexual role play, Malaika Arora marriage plans, Malaika Arora web show, Malaika Arora Karan Johar, Karan johar, Malaika Arora sexual fantasy, Malaika bedroom secrets
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है? बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग वो कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं? मलाइका की निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट्स हैं जो लोग जानना चाहते हैं. तभी तो मूविंग इन विद मलाइका टीवी रियलिटी शो आते ही इतना वायरल हो गया है. बीते एपिसोड में मलाइका के बेडरूम सीक्रेट्स पूछे गए.

क्यों शरमाईं मलाइका अरोड़ा?

मलाइका अरोड़ा की करण जौहर के साथ अनफिल्टर्ड बातचीत हुई. जहां गेस्ट करण जौहर के सवालों पर मलाइका शरमाते हुए दिखीं. ऐसा इसलिए क्योंकि करण जौहर उनसे सेक्स लाइफ को लेकर सवाल कर रहे थे.

करण ने मलाइका से पूछा- क्या आप और अर्जुन कपूर बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो? करण का ये सवाल सुन मलाइका का चेहरा लाल हो गया. मलाइका पर्सनल सवालों के जवाब देने से कतराती दिखीं. मगर करण जौहर भी कहां हार मानने वाले थे. इसके बाद करण ने उनसे पूछा- क्या वे सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं? क्या कभी उन्होंने हैंडकफ का यूज किया है या नर्स का रोल प्ले किया है?

मलाइका अरोड़ा ने साधी चुप्पी

मलाइका अरोड़ा ने इन सवालों का जवाब न देने की ठानी. वो करण की बातों को सुनकर बस शरमाती ही नजर आईं. जब मलाइका से कोई जवाब नहीं मिला तो करण जौहर अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बताने लगे. उन्होंने कहा कि वे एक बार रोल-प्ले ट्राई कर चुके हैं, जहां वे कॉप बने थे. पर बुरी तरह फेल हुए. क्योंकि कॉप का आउटफिट करण जौहर को फिट नहीं हो पाया था. वे सिंघम बनना चाहते थे. करण जौहर की ये बात सुन मलाइका काफी हंसीं.

इसके बाद करण जौहर ने मलाइका से उनकी शादी के प्लान पूछे. करण ने मलाइका को शादी के लिए मनाने की कोशिश भी की. जिसका मलाइका ने विरोध किया. करण जौहर ने कबूल किया कि जब विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने उन्हें शादी के लिए इंवाइट नहीं किया था तो वे काफी नाराज हुए. वैसे करण का ये दर्द कई बार छलका है.

बात करें, मलाइका के शो की तो इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोग मलाइका की पर्सनल साइड को करीब से जान पा रहे हैं. मलाइका भी अपने शो उन सभी बातों के जवाब दे रही हैं, जो यकीनन उनके फैंस जानना चाह रहे होंगे.

Share this story