इन दो राज्यों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: खेती की मशीनों पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल

इन दो राज्यों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: खेती की मशीनों पर मिल रही है बंपर सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल 

खेती-किसानी में मशीनों का काम बढ़ गया है. अच्छी और बेहतर मशीनों के माध्यम से किसान ज्यादा उपज हासिल कर रहे हैं. हालांकि, इन मशीनों को खरीदना सभी किसानों के बस की बात नहीं है. ऐसे में खट्टर सरकार किसानों की मदद के लिए आगे आई है. हरियाणा सरकार ने 25 लाख रुपये तक की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है. वहीं, बिहार सरकार ने भी किसानों 90 मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.

हरियाणा सरकार दे रही है सब्सिडी

हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी विभाग के सहयोग से बागवानी में मशीनों व उपकरणों के लिए विशेष अनुदान योजना 55 से अधिक मशीनों और उपकरणों पर 50% तक अनुदान दे रही है. 1500 से 25 लाख रुपये तक की मशीनों हेतु 13 कंपनियां मनोनीत हुई. किसान भाई सब्सिडी पर इन मशीनों के पंजीकरण हेतु https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर आवेदन कर सकते हैं.

यहां करें संपर्क

अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नंबर 18001802021 पर कॉल कर भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

बिहार में भी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

बिहार सरकार कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को सब्सिडी दे रही है. इनमें 90 तरह की मशीनों को शामिल किया गया है. इनमें खेत की जुताई, बुवाई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी आदि और गन्ना एवं उद्यान से जुड़ी मशीनें शामिल हैं.  सब्सिडी रेट मशीन की कीमत के 80 प्रतिशत से अधिक बिल्कुल न हो. 31 दिसंबर तक इस योजना के लिए अप्लाई कर दें. इसके लिए किसानों को कृषि यांत्रिकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर अप्लाई करने से पहले बिहार के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है

Share this story