Haryana Weather: इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिये कैसे रहेगा आगामी मौसम का हाल

न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी दर्ज
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल न्यूनतम तापमान में ही कमी आएगी, दिन में धूप और आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं यानी जहां सुबह-शाम और रात की ठंड कुछ सितम करने वाली है, वहीं, दिन में चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी, दिसंबर के चौथे सप्ताह से दिन में भी कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगेगा,
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में आमतौर पर मौसम 15 दिसंबर तक साफ व खुश्क रहने की संभावना है, हालांकि, इस दौरान उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज होगी,
मगर दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने के आसार है, मौसम विभाग ने आगे बताया है कि पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 16 व 17 दिसंबर को आंशिक बादल तथा हवाओं में बदलाव भी देखने को मिलेगा,
इस वजह से बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा सकता है, अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलावा दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, दिसंबर के अंत में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है,