इस पेड़ की खेती से मिलेगा बंपर मुनाफा, यूं करें खेती

इन चीजों में इस्तेमाल होती है रबड़
पूरी दुनिया में 78% रबड़ का इस्तेमाल टायर और ट्यूब बनाने में होता है. रबड़ का इस्तेमाल कर सोल, टायर, रेफ्रिजरेटर, इंजन की सील के अलावा, गेंद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में किसान रबड़ के पेड़ की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैे. इसकी खेती विशेषकर केरल, कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर की जाती है. फिलहाल, देश केअन्य राज्यों में भी इसकी खेती की शुरुआत हो गई है.
ऐसे करें रबड़ की खेती
रबड़ की खेती के लिए लेटेराइट युक्त गहरी लाल दोमट मिट्टी उपयुक्त है. इस मिट्टी का PH मान 4.5-6.0 के बीच होना जरूरी है. इसके पौधे की रोपाई के लिए जुलाई का महीना सही माना जाता है. रबड़ का पेड़ लगाने के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करें. फिर खेत को समतल करें. खेत में 3 मीटर की दूरी रखते हुए एक फीट चौड़े और एक फीट गहरे गड्ढे तैयार करें. इसमें रबड़ का पौधा लगा दें. इसके अलावा जैविक खाद गड्ढे में लगाकर मिट्टी से पाट दें. रबड़ के पेड़ के अच्छे विकास के लिए लगातार सिंचाई करते रहनी चाहिए.
40 साल तक बंपर मुनाफा
रबड़ के पेड़ से निकलने वाला लेटेक्स दूध की तरह तरल होता है जो टैपिंग विधि से रबड़ की छाल की कटिंग कर प्राप्त किया जा सकता है. 5वें साल से रबड़ का पेड़ उत्पादन देने लगता है. ये पेड़ 40 साल तक लगातार पैदावार देता है. एक एकड़ में आप 150 रबड़ का पेड़ लगा सकते हैं. एक पेड़ से साल भर में 2.75 किलो का रबड़ उत्पादन मिलता है. इससे किसान 40 साल तक लगातार बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.