उत्तर भारत के इन राज्यों में आफत की बारिश, अगले हफ्ते के मौसम पर ये है IMD का अपडेट

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में बारिश का ये सिलसिला 19 अप्रैल तक जारी रह सकता है.
वहीं, पंजाब और हरियाणा में अगले हफ्ते से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 19 अप्रैल के बीच हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आनेवाले दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, अगले हफ्ते से नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं.
19 अप्रैल को नई दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है. 19 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, 19 अप्रैल को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. 20 अप्रैल को भी नई दिल्ली में बारिश देखने को मिलेगी.
नोएडा की बात करें तो यहां भी अगले हफ्ते से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 20 अप्रैल को गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. गाजियाबाद की बात करें यहां भी 20 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
अगर तापमान की बात करें तो 20 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. हालांकि, इस वीकेंड पर गाजियाबाद में तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है.