MMS leak मामले पर लाइव आकर भड़की Akshara Singh, कहा- सुधर जाएं, नहीं तो...

Akshara Singh, Akshara Singh MMS Video, Akshara Singh MMS, Akshara Singh MMS Video Leaked, Akshara Singh Video, Bhojpuri Actress Akshara Singh, Akshara Singh New Video, Akshara Singh Ka MMS, Akshara Singh Ka MMS Kha Dekhe, Akshara Singh ka MMS, Akshara Singh Ka MMS Kaise Download Kre,

Akshara Singh: भोजपुरी की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक अक्षरा सिंह एक एमएमएस (Actress Akshara Singh) वायरल होने के बाद पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. अक्षरा सिंह वायरल हो रहे इस एमएमएस (Akshara Singh MMS) वीडियो को पहले ही फर्जी बता चुकी है. लेकिन, इसके बाद भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर ट्रोलर्स ये दावा कर रहे हैं कि वीडियो में अक्षरा सिंह वायरल आपत्तिजनक स्थिति में हैं. इसको लेकर अभिनेत्री ने शनिवार को एक बार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने फेसबुक लाइव आकर कहा कि जो लोग भी इस तरह का फेक वीडियो शेयर कर रहे हैं उनके खिलाफ मैं एक्शन भी ले सकती हूं.

दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा नहीं हो
अक्षरा सिंह ने कहा कि आग्रह है जो लोग भी ऐसा कर रहे हैं वो जान लें कि इन सबसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अक्षरा ने कहा कि ‘कुछ यूट्यूबर्स वीडियो शेयर कर ये दावा कर कह रहे हैं कि वह एमएमएस मेरा है. चंद पैसे और व्यूज कमाने के लिए वो लोग ऐसा कर रहे हैं.

जो कि बिलकुल गलत है. क्योंकि बहुत ऐसे मासूम लोग होते हैं जो इन सब को सच मान लेते हैं. ऐसे लोग को समझने की जरूरत है. पैसे कमाने के लिए ऐसे लोग अपनी मां-बहन तक की आबरू को नीलाम कर सकते हैं. मैं तो बहुत हिम्मत वाली लड़की हूं कि मुझे मेरे काम से, मानसिक रूप से, लक्ष्य से मुझे कोई डगमगा नहीं सकता है. लेकिन, ये आम लड़कियों के लिए बहुत घातक हो सकता है. इसलिए किसी दूसरी लड़की के साथ ये सब ना हो इसलिए माता रानी से प्रार्थना करूंगी‘ 

'सबका बाप अंगूठा छाप' की ट्रेलर रिलीज
बता दें कि अक्षरा सिंह की गिनती भोजपुरी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में होती है. हाल ही में उनकी नई भोजपुरी फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' की ट्रेलर भी रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अक्षरा के साथ के साथ भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' नजर आने वाले हैं. फैंस को उनकी फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. 

Share this story