Anushka Sharma ने Virat Kohli के साथ शेयर की तस्वीरें, रोमांटिक कॉफी डेट किया एंजॉय

DHN

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पावरफुल कपल में से हैं। उनका हर एक पोस्ट वायरल हो जाता है। अनुष्का इन दिनों यूके में हैं जहां उनकी आने वाली फिल्म ‘चाकदा एक्सप्रेस‘ की शूटिंग चल रही है। इस बीच उन्होंने विराट कोहली के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों कॉफी डेट एंजॉय करते नजर आए। उनका लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हुए और उन्हें परफेक्ट कपल बताया। बीते दिन भी अनुष्का ने अपनी एक फोटो पार्क से शेयर की जहां उन्होंने बेटी के साथ वक्त बिताया।


क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए 
विराट कोहली हाल ही में एशिया कप 2022 के लिए यूएई में थे। जिसके बाद यूके में उन्होंने अनुष्का को ज्वॉइन किया। अनुष्का और विराट क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए। वो एक खुली जगह कॉफी टेबल पर बैठे हैं। अभिनेत्री ने आउटिंग की 3 तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वो बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीरें अनुष्का और विराट किसी बात पर हंसते हैं। तीसरी तस्वीर अनुष्का और विराट की सेल्फी है।


कैसा है लुक 
इस दौरान अनुष्का ने गुलाबी रंग के जॉगर्स के साथ काले रंग की स्वेटशर्ट पहनी है जबकि विराट ने काले रंग का जींस और ऑलिव जैकेट कैरी किया। अनुष्का ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया। अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने उनके इस पोस्ट पर हार्ट का इमोजी बनाया। 

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


आने वाली फिल्में

Share this story