ऐसा कोई भी नोट आपको बना सकता है लखपति, यहां जानें पूरी डिटेल

DHN

आज के समय में पुराने सिक्कों तथा नोटों की बहुत ज्यादा कीमत है। लोग इसका लाभ उठा रहें हैं तथा अपने पुराने सिक्कों या नोटों को ऑनलाइन माध्यम से बेचकर काफी पैसा कमा रहें हैं। यदि आपके पास में भी कोई पुराना दुर्लभ सिक्का अथवा नोट है तो आप भी उसको बेचकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। बहुत से लोगों को पुराने सिक्के या नोट इकट्ठे करने का शौक होता है। यदि आपमें भी यह शौक है तथा आपके पास भी कुछ पुराने सिक्के हैं तो इस मौके को हाथ से न जानें दें तथा अपने सिक्कों ओर नोटों को बेचकर भारी लाभ कमाएं।


इन नोटों की है सबसे ज्यादा डिमांड
सबसे पहले हम आपको 5 रुपये के नोट के बारे में बता रहें हैं। आप इस नोट को बेचकर कई लाख रुपये कमा सकते हैं। इस नोट की खासियत यह है कि इस पर ट्रैक्टर चलाते हुए किसान की तस्वीर बनी हुई है। इसके अलावा इस नोट के सीरियल नंबर के अंत में 786 अंक छपा हुआ है। यह काफी दुर्लभ नोट माना जाता है। यदि आपके पास में यह नोट हैं तो आप इसको बेचकर 5 से 8 लाख रुपये कमा सकते है। इसके अलावा 20 रुपये के गुलाबी नोट की भी काफी डिमांड है। इसको आप 5 लाख रुपये में बेच सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास में ब्रिटिश काल के नोट है तो आप उनको काफी ऊँची कीमत पर बेच सकते हैं। आपको बता दें कि यदि आपके पास में उस समय के नोट हैं तो आप उन नोटों को 50 लाख रुपये प्रति नोट के भाव में भी बेच सकते हैं।

इस प्रकार से बेचें अपने पुराने
1 – पहले आप किसी भी नोट बेचने वाले पोर्टल पर जाएं।

2 – वहां पर खुद को सेलर के रूप में रजिस्टर करें।

3 – अपना मोबाइल नंबर तथा ई मेल वहां रजिस्टर करें।

4 – अपने नोट की तस्वीर को वहां अपलोड करें।

5 – अब आपका विज्ञापन प्रदर्शित हो जाएगा। अब जो भी व्यक्ति आपकानोट खरीदना चाहता है। वह आपसे संपर्क कर लेगा।

Share this story