बॉलीवुड एक्टर ने PM को घेरा, माल्या-नीरव मोदी की तस्वीर शेयर कर पूछा- इन चीतों को कब वापस लाएंगे?

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक दमदार अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले एक्टर और राजनेता प्रकाश राज अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और देश से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं। कई बार उन्हें सराहा जाता है तो कभी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। ताजा ट्वीट में एक्टर ने भारत लाए गए चीतों के बहाने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
प्रकाश राज ने क्या लिखा?
एक्टर प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ”प्रिय सुप्रीम लीडर जी, इन चीतों को कब वापस लाएंगे?” इसी के साथ एक्टर ने प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रिलीज करते हुए वह फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने इन तस्वीरों पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ”चीतों के मन की बात, ये मेरी फोटो क्लिक करने आया है या खुद का… अब यह किसने किया है।”
कुणाल कामरा ने भी किया ट्वीट
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”खबर आ रही है कि कूनो नेशनल पार्क में चीते, हिरणों को कहते हुए घूम रहे हैं कि 70 साल तुम्हारे साथ बहुत गलत हुआ, हमारे साथ आओ, तुम्हारी लाइफ बदल देंगे।”
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने किया स्वागत:
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”70 सालों बाद भारत में चीतों की गुर्राहट। PM मोदी जी के हाथों हुआ देश में ‘चीता युग’ का पुनरागमन”। उधर, सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हेमंत नाम के यूजर ने प्रकाश राज के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा ”देश को अब इन ठगों की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनकी ठगी की गई राशि पहले ही वसूल हो चुकी है, वैसे इन पात्रों को आप अगली तमिल फिल्म में अभिनय करने के लिए खलनायक के रूप में ले सकते हैं”! एक यूजर ने लिखा कि ”मोदी जी चीता तो ले आए अब काला धन कब लाएंगे।”
बता दें कि 17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से भारत पहुंचे चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का शुक्रिया करता हूं। जिनकी मदद से आज चीतों को भारत की धरती पर हम ला पाए हैं।