ब्रेकिंग न्यूज़: राजस्थान में Second Grade टीचर परीक्षा का पेपर लीक, RPSC ने रद्द किया एग्जाम

paper leaked second grade teacher exam rajasthan government cancels examination
राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है. परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया है. परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी हलकान हैं.


जानकारी के मुताबिक आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर बाहर घूमने लगा, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया. बात अधिकारियों तक पहुंच गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया.

बताया जाता है कि सूबे के साथ ही दूर-दराज से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा केंद्रों पर रविवार की सुबह परीक्षा कराने की प्रक्रिया भी चल रही थी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री भी दे दी गई. अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में आवंटित सीट पर भी बैठ गए.

अभ्यर्थी पेपर बांटे जाने और परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें परीक्षा रद्द किए जाने की जानकारी दी गई. अभ्यर्थियों को ये बताया गया कि परीक्षा का पर्चा बाजार में आ चुका है. पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है. ये परीक्षा अब आज नहीं होगी. कहा जा रहा है कि शाम की पाली में होने वाली परीक्षा के सामान्य ज्ञान और विज्ञान के पेपर भी लीक हो गए हैं.

बस में मिले परीक्षा के पेपर

जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई. इस बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के करीब 40 से 45 अभ्यर्थी सवार थे. बताया जाता है कि उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला. अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया.

अभ्यर्थियों के पास मिले पेपर का परीक्षा के पेपर से मिलान होने के बाद पुलिस महकमा एक्टिव मोड में आया और इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई. उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया. बात राजस्थान लोकसेवा आयोग यानी RPSC तक पहुंची और आयोग ने पेपर निरस्त कर दिया.

पुलिस और SOG ने शुरू की जांच

राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच शुरू हो गई है. राजस्थान पुलिस के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस और एसओजी की कई टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं.

हनुमान बेनीवाल ने सरकार को बताया जिम्मेदार

शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. बेनीवाल ने ट्वीट कर इसके लिए राजस्थान सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा कि प्रदेश में पेपर लीक होना परंपरा बन गया है. इसकी वजह RPSC के साथ ही भर्ती परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्थाओं में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों की शह रके कारण ऐसा हो रहा है.

हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री ये बताएंगे कि आखिरकार राजस्थान में पेपर आउट होने का सिलसिला कब थमेगा. परीक्षा के आयोजन से पूर्व ही पेपर का आउट हो जाना मेहनतकश छात्रों के सपनों के साथ कुठाराघात है जिसके लिए पूरी तरह से राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है.


पिछले महीने भी लीक हुआ था पेपर

राजस्थान में अभी पिछले ही वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 नवंबर को वन विभाग में वन रक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. दूसरी पाली की परीक्षा का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया था जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ये भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी.


बता दें कि राजस्थान में भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के मामलों की फेहरिश्त लंबी है. एलडीसी क्लर्क भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा सूबे की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट का पेपर लीक होने के बाद इसे भी रद्द करना पड़ा था. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का पेपर भी लीक हो गया था जिसे रद्द करना पड़ा था.

राजस्थान सरकार की ओर से भर्ती परीक्षा लीक होने के मामलों में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए तमाम दावे किए जाते रहे हैं. सरकार सख्ती से निपटने के दावे तो करती है लेकिन पेपर लीक के मामलों में कमी आती नजर नहीं आ रही है.

Share this story