बंपर डिस्काउंट पर आज ही घर ले आएं Bajaj Geyser, मिनटों में पानी होगा गर्म

BAJAJ GEYSER

Bajaj Geyser: ठंड के मौसम में गीजर की कीमतें सातवां आसमान छूने लगी हैं। गीजर महंगे होने के कारण लोग अकसर प्लान बनाकर भी मुकर जाते हैं और सोचते हैं कि जब गीजर सस्ता हो जाएगा तब खरीदेंगे। अगर आप भी ऐसी ही प्लानिंग बना रहे हैं तो बता दें कि आज हम आपके लिए बजाज का गीजर लाए हैं जिसपर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद इसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा।

क्या है कीमत

इस बजाज के गीजर की क्षमता 15 लीटर है। इसके साथ ही इस गीजर पर एक साल की वॉरंटी दी जा रही है। वैसे तो इस गीजर की कीमत अमेजन पर 13150 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन इस प्रोडक्ट पर 58 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 5499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप इसे ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही इसपर बैंक ऑफर्स और पार्टनर ऑफर्स के तहत भी छूट मिल सकती है। अमेजन पर 10 डेज रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस रखी गई है।

क्या हैं फीचर्स

इसमें Titanium Armour और Swirl Flow Technology का इस्तेमाल किया गया है। यह काफी टिकाऊ प्रोडक्ट है। बाहरी मेटल बॉडी में Unique Weldfree joint का इस्तेमाल किया गया है। यह टाइटेनियम ग्लास लाइनेड इनेमल कोटेड माइल्ड स्टील टैंक के साथ आता है। इस प्रोडक्ट पर एक साल की वॉरंटी दी जा रही है। आप इसकी वॉरंटी एक्सटेंड भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको 449 रुपए का एक्स्ट्रा खर्च करना होगा।

Brand Bajaj
Capacity ‎15 litres
Power Source Electric
Item Dimensions LxWxH ‎33.5 x 31.5 x 46.1 Centimeters
Item Weight ‎9700 Grams
Colour White
Style ‎‎New Shakti Neo
Material Metal
Net Quantity 1 Count
Maximum Operating Pressure ‎8 Bars
Generic Name Water Heater

Share this story