हरियाणा के पानीपत में नवनिर्वाचित पार्षदों में मारपीट, चेयरमैन का चुनाव हुआ स्थगित, जानिये पूरा मामला

Newly Elected Members Fight,Haryana, Panipat, Fight Between Newly Elected Councilors In Panipat, Panipat Mini Secretariat, Panipat Poltical News
Newly Elected Members Fight in Haryana : हरियाणा के पानीपत में नवनिर्वाचित सदस्यों में मारपीट हो गई। जिसके कारण शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव टल गया। इस झगडे के दौरान जमकर थप्पड़ चले और हंगामे हुआ वार्ड 8 के सदस्य को बाकी पार्षद जबरन कार में बैठाकर मौके से ले गए। वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य को 5 दिन से किडनैप करने के आरोप के बाद विवाद शुरू हुआ था। आइये आगे जानते है क्या है पूरा मामला

कोरम पूरा न होने पर टला चुनाव

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव की शनिवार सुबह 11 बजे हाजरी ली गयी। जिसके दौरान 17 जिला सदस्यों में से 9 ही मौके पर पहुंचे। इनमें वार्ड-9 से भाजपा समर्थित ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ ही वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर लघु सचिवालय पहुंचे। अपनी हाजिरी दी, लेकिन कोरम पूरा न होने पर चुनाव टाल दिया गया।

कैसे शुरू हुआ था ये विवाद

जानकरी के मुताबिक एक गुट के 9 सदस्य वापिस लौट रहे थे। इतने में वहां वार्ड-8 के सदस्य सुंदर छौक्कर के भाई बलविंदर छौक्कर और बेटा गौरव छौक्कर वाला पहुंच गए। उन्होंने इस पक्ष के बाकी पार्षदों पर सुंदर छौक्कर को 5 दिन से किडनैप करके रखने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिता से बात भी नहीं करने दी जा रही है। सुंदर छौक्कर को मौके पर देखकर भाई और बेटा उन्हें अपने साथ ले जाने लगे, इसके बाद विवाद हो गया। बाकी सदस्य सुंदर छौक्कर को जाने नहीं देना चाहते थे। जिसके कारण वाला मारपीट शुरू हो गयी। 

कहानी ने लिया ये मोड़ 

इसके बाद आठ पार्षदों का दूसरा गुट भी मौके पर पहुंचे। दोनों ही गुट भाजपा समर्थित होने का दावा कर रहे हैं। जिला परिषद के चुनाव में तब तीसरा मोड़ आ गया जब JJP नेता देवेंद्र कादियान अपने साथी पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि जिला परिषद का चेयरमैन हम JJP पार्टी के प्रत्याशी को बनाएंगे, उनके साथ 8 पार्षद हैं, जबकि 2 सदस्य दूसरी विपक्षी दल ने हाईजैक किए हैं।

Share this story