पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की मौत, बंबीहा ग्रुप ने किया ये दावा, जानिये क्या है मौत की असल वजह?

Atanki, terrorist, आतंकी हरविंदर रिंदा की मौत, हरिवंदर रिंदा, आतंकी रिंदा, पाकिस्तान न्यूज, आतंकी की मौत, terrorist harvinder rinda death, harvinder rinda, terrorist rinda, pakistan news, terrorist death, Amritsar Crime News in Hindi, Latest Amritsar Crime News in Hindi
खुफिया एजेंसी के बीच 2 दिन से चर्चा है कि खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई है. दूसरी ओर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि हरविंदर सिंह रिंदा को उन्होंने पाकिस्तान में मार गिराया है. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में और मोहाली RPG अटैक में भी रिंदा का नाम सामने आया था.

खुफिया एजेंसी के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है. पिछले 15 दिन से वो पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था.

बब्बू मान को दी धमकी

बता दें कि पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान को भी 2 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. बब्बू को भी ये धमकी बंबीहा गैंग ग्रुप के मेंबर्स की तरफ से दी गई थी. पंजाब पुलिस ने अंदेशा जताया था कि बंबीहा ग्रुप की तरफ से बब्बू मान को मारने के लिए नाबालिक लड़कों की मदद ली जा सकती है. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बब्बू को मारने के लिए ये गैंग उन लोगों को तैयार कर रहा है, जिनका ना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो और जो नाबालिग हो. 

कौन था आतंकी रिंदा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकी हरविंदर रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया था उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी. 

पाकिस्तान में बसा था रिंदा

कई आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद रिंदा नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया था. पंजाब में हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था.

Share this story