पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा की मौत, बंबीहा ग्रुप ने किया ये दावा, जानिये क्या है मौत की असल वजह?

खुफिया एजेंसी के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक हरविंदर सिंह रिंदा की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई है. पिछले 15 दिन से वो पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था.
बब्बू मान को दी धमकी
बता दें कि पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान को भी 2 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. बब्बू को भी ये धमकी बंबीहा गैंग ग्रुप के मेंबर्स की तरफ से दी गई थी. पंजाब पुलिस ने अंदेशा जताया था कि बंबीहा ग्रुप की तरफ से बब्बू मान को मारने के लिए नाबालिक लड़कों की मदद ली जा सकती है. इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बब्बू को मारने के लिए ये गैंग उन लोगों को तैयार कर रहा है, जिनका ना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो और जो नाबालिग हो.
कौन था आतंकी रिंदा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकी हरविंदर रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया था उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी.
पाकिस्तान में बसा था रिंदा
कई आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद रिंदा नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया था. पंजाब में हाल ही में हुई कई बड़ी वारदातों में उसका नाम सामने आया था.