क्या आप भी ठंड के समय रात को हीटर या अंगीठी जलाकर सोते हैं!, हो जाइए सावधान, हो सकती है मौत

It is dangerous to sleep by lighting a heater or fireplace at night during cold
New Delhi: कड़ाके की ठंड में अलाव या हीटर के आगे हाथ तापना किसको अच्छा नहीं लगगता। सर्दी के इन दिनों में रात भर इनके सहारे के गर्मी का एहसास होता रहे तो बात ही कुछ और होगी। लेकिन आमजन यह नहीं जानते कि रात भर गर्मी पानी की चाह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। 

बंद कमरे में अंगीठी, हीटर या ब्लोअर जलाकर रखना जानलेवा हो सकता है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। आमजन को ध्यान रखना चाहिए कि जिस कमरे में आग जलाई जा रही है उसमें हवा के आवागमन यानी वेंटीलेशन के लिए रास्ता भी है या नहीं।

विशेषज्ञों का कहना है कि बंद कमरे में जलते हीटर, ब्लोअर या अलाव के कारण ऑक्सीजन व नमी की कमी हो जाती है।


जिस कारण कमरे में सोने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। अंगीठी जलाने की अवस्था में कमरे में मोनो ऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाती है जिससे सांस फूलने लगती है तथा दम घुटने का खतरा भी रहता है। रात को सोते समय व्यक्ति को सांस की दिक्कत या दम घुटने का आभास नहीं होता जिस कारण उनकी जान चली जाती है।

कोयला और हीटर जलाने पर क्या होता है? : विशेषज्ञों के अनुसार अंगीठी में कोयले या लकड़ी जलाने से कई जहरीली गैसें निकलती हैं। जो व्यक्ति की सेहत के लिए सही नहीं रहती। 

अंगीठी के अलावा रूम हीटर और ब्लोअर भी बंद कमरे में जहरीली गैस बनाते हैं। बंद कमरे में हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाने से कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम तथा कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक हो जाती है जो सीधे दिमाग पर असर डालती है। यह गैस सांसों के जरिए फेफड़ों तक पहुंच कर आसानी से खून में मिल जाती है।

रूम हीटर व ब्लोअर का ऐसे करें प्रयोग:

: सोने से दो घंटे पहले कमरे में हीटर चला दें।

: कमरे में सोने जाए तो हीटर बंद कर दें।

: लंबे समय तक इसका प्रयोग न करें।

: गाड़ी में ब्लोअर चालते समय शीशा थोड़ा खोलकर रखें।

गैस गीजर से भी करें बचाव:

: बाथरूम में नहाते समय एग्जॉस्ट फैन जरूर चलाकर रखें।

: इसे बाथरूम के बाहरी हिस्से में लगवाएं।

जहरीली हवा होने की ऐसे करें पहचान: विशेषज्ञों का कहना है कि कमरे में रूम हीटर , ब्लोअर या अंगीठी जलाने के थोड़ी देर बाद ही सिर में और पेट दर्द होने लगे, उल्टियां आने लगे या फिर एकाएक आंखे बंद होने लगे, जी-मचलाने लगे तो कमरे की हवा जहरीली होने के संकेत है। ऐसे में सावधानी बचाव है और जल्द से जल्द कमरे से बाहर निकल जाएं।

पांच लोग गंवा चुके हैं जान : बता दें कि बंद कमरे में अंगीठी या अलाव जलाकर रखने के चलते जिले में पांच जाने भी जा चुकी है। अब हाल ही में बहादुरगढ़ क्षेत्र में जहां तीन प्रवासी मजदूरों की जानें बंद कमरे जलते अलाव की भेंट चढ़ गई वहीं बहादुरगढ़ में ही अलाव जलाकर सोए एक पुजारी की छोटी बेटी की मौत भी हो चुकी है जबकि रोहद गांव अनुराग का शव भी कमरे में मिला था। जहां अलाव जलता हुआ पाया गया।

क्या कहते है विशेषज्ञ : वरिष्ठ फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिल कादियान ने बताया कि सर्दी से बचने के लिए लोग ब्लोअर व रूम हीटर का प्रयोग कर रहे है। लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल न करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 

इसके सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने से जहां आप बीमार हो सकते है, वहीं जानलेवा भी साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। 

ऑक्सीजन की कमी होने के चलते हार्ट में भी प्रॉब्लम हो सकती है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन और स्किन में खुजली हो सकती है और अस्थमा के मरीजों को भी दिक्कत हो सकती हैं।

Share this story