करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर फिर डेरा डालेंगे किसान, जाने क्या है कारण

करनाल :- करनाल में किसान आंदोलन के समय बसताड़ा Toll Plaza पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. इसी झड़प के चलते पुलिस ने 36 किसानों के खिलाफ Case दर्ज किया है. भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम की कोर कमेटी ने इसका विरोध करते हुए सोमवार से लघु सचिवालय के सामने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी प्रस्तुत की है.
बड़े नेता हो सकते हैं शामिल
दावा है कि धरने में राकेश टिकैत समेत किसान मोर्चा के बड़े पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं. किसान आंदोलन के दौरान करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा जब पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी तो उस समय समझौता हो गया था, परन्तु अब भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने Court के जरिये 36 किसानों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है.
पुलिस को रखा गया है अलर्ट मोड पर
किसान नेताओं का कहना है कि समझौते को तोड़ने के विरोध में सोमवार से करनाल के लघु सचिवालय के सामने धरना-प्रदर्शन हो सकता है. कोर कमेटी के सदस्य जगदीप ओलख व बहादुर मेहला ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह उगरहा, राकेश टिकैत, डा. दर्शन पाल, सुरेश कोथ, रवि आजाद व विकास सीसर इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई करेंगे व अन्य हजारों किसान सोमवार को करनाल में जिला सचिवालय के सामने डेरा डालेंगे. पुलिस प्रवक्ता भरत ने बताया कि किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को Alert रहने के लिए कहा है. लघु सचिवालय के आसपास मुख्य मार्गों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की Duty लगाई जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी इंतजाम किए गए हैं.
शुरू से ही खबरों में है बस्ताडा टोल
बसताड़ा टोल शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है. कभी लाठीचार्ज तो कभी टोल प्रशासन के साथ कहासुनी. किसानों ने ऐलान किया था कि वे तब तक यहां पर बैठे रहेंगे, जब तक दिल्ली गए किसानों के सभी वाहन लौट कर न आ जाए. 1 साल से यहां वाहन बिना टोल दिए आ जा रहे हैं.