पहली बार एलपीजी गैस दाम में भारी बढ़ोतरी , अब गैस लेने में इतना पैसा देना होगा ।

महंगाई आमलोगों को जिन मुहाल कर दिया प्रतिदिन मंहगाई बढ़ते ही जा रहा है । ये में आज फिर एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोतरी आई । यह बढ़ोतरी आमतौर पर सभी राज्य में लागू होगा । पहले जहां लगभग 1100 लग रहा है वही अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा । तो चलिए जानते है आज सभी शहर में रेट । इसलिए ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई से आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू दी जा रही है लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी लागू किए जाएगा जिसके बाद से ₹1100 में अभी गैस मिल रही है उसकी कीमत मात्र 1125 रुपए हो जाएगी आपको मालूम होगा कि जब कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले से सब्सिडी हटा दी थी।
इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है।
अभी सरकार के द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 सब्सिडरी दिया जा रहा है लेकिन कई लोगों को कई महीनों से सब्सिडी ना मिलने के कारण उनको पूरा पैसा जोड़कर देने की बात कही जा रही है कई लोगों को लगभग 1 साल से एलपीजी सिलेंडर का सब्सिडी नहीं मिला है उन लोगों को पैसा ज्यादा दिया जाएगा तो एलपीजी सिलेंडर लगभग मात्र 1050 से 1120 में मिलेंगे
वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 तो कभी 500 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 800 रूपये ही लगेंगे।
इस गैस सिलेंडर की क़ीमत बहुत ही कम है?
आपको बता दें कि यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं!
यदि हमारे द्वारा बताए गए इस लेख से आप संतुष्ट हैं तो आप अगले उन लोगों के पास यह लेख को शेयर करें या हमारे द्वारा दिए गए नीचे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें
• शहर प्राइस रुपए में
लखनऊ. 1,090.50
दिल्ली 1,053.00
पटना 1,151.00
जयपुर. 1,056.50
पुणे 1,056.00
आगरा. 1,065.50
मुंबई. 1,052.50
अहमदाबाद 1,060.00
सालेम. 1,086.50
नागपुर 1,104.50
नासिक. 1,056.50
नोएडा 1,050.50
बंगलुरु 1,055.50
प्रयागराज 1,105.50
रायपुर 1,124.00
राजकोट 1,058.00
रांची. 1,110.50
मैसूर. 1,057.50
शिमला. 1,098.50
श्रीनगर. 1,169.00
सूरत 1,058.50
ठाणे. 1,052.50
तिरुवनंतपुरम 1,062.00
वडोदरा 1,059.00
वाराणसी 1,116.50
विशाखापत्तनम 1,062.00
जम्मू 1,104.50
कोयंबटूर. 1,082.00
इरोड 1,087.50
फरीदाबाद 1,054.50
गाज़ियाबाद. 1,050.50
गुरुग्राम. 1,061.50
गुवाहटी. 1,102.00
हैदराबाद 1,105.00
चेन्नई 1,068.50
देहरादून 1,072.00
कानपुर. 1,068.00
कोल्हापुर 1,055.50
कोलकाता 1,079.00
कोझिकोड 1,061.50
चंडीगढ़ 1,062.50
लुधियाना. 1,080.00
मदुरै 1,094.00
भुवनेश्वर. 1,079.00
डिस्क्लेमर: सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है और महीने के तौर पर बताएंगे इसके दामों में ऊपर नीचे कभी भी हो सकता है इसीलिए हमारे यह वेबसाइट ( technicalranjay.com) जिम्मेदार नही होगी ।
बताई गई दाम में से ₹300 सब्सिडरी हटा देने के बाद लगभग 700 से ₹800 में यह एलपीजी सिलेंडर का दाम लगेगा क्योंकि सब्सिडरी हर हाल में अब सरकार देशवासियों को खाता में देंगे ,
घर बैठे बुक करें सिलेंडर एलपीजी सिलेंडर
अगर आप भी घर बैठे एलपीजी गैस सिलेंडर का बुक करना चाहते हैं तो बस इस नंबर पर 8454955555 मिस कॉल करना होगा आपके घर पर एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंच जाएंगे सरकार के द्वारा आम लोगों को यह सुविधा दी जा रही है इसलिए इसका फायदा जरूर उठाएं
• राज्यों की औसत की ( शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है