सलमान की सुल्तान से लेकर KGF 2 तक ब्रहमास्त्र ने तोड़े ये 7 बड़े रिकॉर्ड

DHN

बेदम होते जा रहे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), आलिया भट्ट (Alia bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र वाकई ब्रह्मास्त्र साबित हुई। पिछले कुछ समय से एक के बाद एक फिल्म बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आ रहीं थी। यहां तक कि दर्शकों को ये लगने लगा था कि अब बॉलीवुड का डाउनफॉल शुरू हो चुका है। आलम ये था कि बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में हिट हो रहीं थी। बॉलीवुड का वर्चस्व हाशिए पर आने की कगार पर ही था कि ब्रह्मास्त्र ने इसे बचा लिया। 9 सिंतबर को रिलीज हुई इस फिल्म के रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस फिल्म के रिलीज को अभी चार ही दिन बीते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। ना सिर्फ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ब्रह्मास्त्र के नए रिकॉर्ड्स की खूब चर्चा हो रही है। तो आइए आपको बताते हैं कि रिलीज के 4 दिनों में कौन से 7 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म। 


1 सलमान की Sultan का रिकॉर्ड धवस्त
रिलीज के पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने ब्रह्मास्त्र ने सुपरस्टार सलमान की फिल्म सुल्तान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। ब्रह्मास्त्र ने  अपने ओपनिंग वीकेंड पर  ₹212 करोड़ की कमाई कर सलमान की फिल्म सुल्तान के ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है। बता दें सलमान की फिल्म ने पहले वीकेंड में ₹206 करोड़ की कमाई की थी। हर दिन के कलेक्शन के साथ ब्रह्मास्त्र कमाई के नए-नए रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। 

2 रणबीर की फिल्मों में सबसे बड़ी आपेनर रही संजू का भी तोड़ा रिकॉर्ड
अगर एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की फिल्मों की बात करें तो एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर रही संजू का रिकॉर्ड ब्रह्मास्त्र ने धवस्त कर दिया है। एडवांस बुकिंग में संजू ने तीन बड़े नेशनल मल्टीप्लेक्सिस चैंस में करीब 1.08 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग बुधवार तक की थी। जबकि दो दिन बाद रिलीज होने जा रही ब्रह्मास्त्र ने एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा मंगलवार को ही पार कर लिया था। इस तरह से रणबीर की सबसे ज्यादा एवांस बुकिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र का नाम टॉप पर आ गया है।


3 साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म
ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे कलेक्शन में संजू, टाइगर जिंदा है और धूम 3 को पीछे छोड़ दिया। पैनेडेमिक के बाद दिवाली 2021 में रिलीज हुई सूर्यवंशी ने पहले दिन 37 करोड़ कमाए थे। वहीं इस साल की बात करें तो भूल भुलैया 2 अभी तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म थी जिसने पहले दिन 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया 2 से कहीं आगे निकल गई है। ब्रह्मास्त्र की ओपनिंग जितनी धमाकेदार रही है अनुमान है यह 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। 

4 साल 2022 में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करवाने वाली फिल्म 
ब्रह्मास्त्र का क्रेज रिलीज से पहले ही देखने को मिल गया था। बायकॉट ब्रह्मास्त्र हैशकैग ट्रेंड करने के बावजूद इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बाजी मार ली। एडवांस बुकिंग की बात करें तो ब्रह्मास्त्र ने इस साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' का सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने का रिकॉर्ड धवस्त कर दिया। 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 6.55 करोड़ रुपये बटोरे थे. और 'ब्रह्मास्त्र' ने अपनी रिलीज से पहले ही 7.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।  


5 World की नं 1 फिल्म बनी ब्रह्मास्त्र?
ना सिर्फ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र ने अपना परचम लहरा दिया। यूएस बॉक्स ऑफिस ट्रैकर  Box Office Mojo के  मुताबिक, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर में $ 26.5 मिलियन यानि कि ₹ 212 करोड़ की कमाई कर ली है। इसमें से 44 लाख डॉलर अकेले अमेरिकी बाजार से आए हैं। बता दें,  इस फिल्म नें इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नं 1 फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया। जानकारी के लिए बात दें, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक केवल दो भारतीय फिल्में ही अपने ओपनिंग वीकेंड को लेकर टॉप पर रही हैं और दोनों ही साउथ फिल्में है। जिनमें साल 2021 में रिलीज हुई एक्टर विजय की मास्टर रही जो ग्लोबल बॉक्स ऑफिस चार्ट पर टॉप पर रही थी। इस फिल्त ने 16 मिलियन डॉलर की कमाई कर चीनी फिल्म अ लिटिल रेड फ्लावर (11.7 मिलियन डॉलर) को पछाड़ दिया। और फिर, इस साल की शुरुआत में, एसएस राजामौली की आरआरआर ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 60 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई करके फेमस हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन को पछाड़ दिया था। द बैटमैन ने ओपनिंग वीकेंड पर 45 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 

6 तमिलनाडु में तोड़े कमाई के रिकॉर्ड 
साउथ बेल्ट में भी ब्रह्मास्त्र को दर्शकों का अच्छा फुटफॉल मिल रहा है। तमिलनाडु में रिलीज किए गए इस फिल्म के डब वर्जन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। Sacnilk की ओर से साउथ में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए गए। जारी आंकड़ों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली  बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने ये रिकॉर्ड शनिवार की कलेक्शन से बनाया है। इस तरह से तमिलनाडु में ब्रह्मास्त्र ने अपनी सिंगल डे कलेक्शन से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पछाड़ दिया है।


7 पहली बार ऑस्ट्रेलिया में स्क्रीन काउंट में टॉप पर ब्रह्मास्त्र
विदेशो में ब्रह्मास्त्र के लिए अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ट्विटर पर #Brahmastrausa नाम के फैन पेज पर यूएस में फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ो को लेकर अपडेट किए गए। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्क्रीन काउंट शेयर की जानकारी शेयर की थी।  ट्विटर पर आंकड़े साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, "'ब्रह्मस्त्र' ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह से रिलीज होने के लिए तैयार#ब्रह्मास्त्र की #ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म...सभी भाषाओं में 300 से ज्यादा स्क्रीन पर होगी रिलीज। ऑस्ट्रेलिया की इन स्क्रीन्स Hoyts चैंस, PalaceCinemas शामिल हैं जिनमें ब्रह्मास्त्र को रिलीज किया गया है। इा तरह से ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई जिसे ऑस्ट्रेलिया में इतने बड़े लेवल पर रिलीज किया जा रहा है।

Share this story