Mahindra XUV700 में 5 सितंबर को मिलने जा रहा ये लग्जरी फीचर, खरीदने की कर लो तैयारी

महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) 5 सितंबर को Apple CarPlay स्पोर्ट फीचर के साथ आ रही है। एक्सयूवी700 को अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था और इसे ठीक एक साल बाद Apple CarPlay स्पोर्ट दिया जा रहा है। लाइसेंस दिक्कतों के चलते कंपनी लॉन्च के वक्त यह फीचर नहीं दे पाई थी। अपनी कार में Apple CarPlay फीचर को एक्टिवेट कराने के लिए Mahindra XUV700 के मालिक अपने नजदीकी Mahindra डीलरशिप पर जा सकते हैं।
Apple CarPlay कई सुविधाओं के साथ आता है जैसे बेहतर सिरी सपोर्ट, नेविगेशन रेंडरिंग। कंपनी के अनुसार Mahindra XUV700 में पेश किया गया Apple CarPlay एडिशन मौजूदा SUVs से अलग है।
Mahindra XUV700 दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला 2.0-लीटर mStallion चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 197 हॉर्सपावर और 380nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है, जो 182 हॉर्सपावर तक और 420nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा महिंद्रा ने हाल ही में इंडियन मार्केट में नई स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत का भी ऐलान किया था। नई एसयूवी के 'एस' वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक S11 मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपए एक्स शोरुम है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 9.0-इंच इंफोटेनमेंट सेंटर के साथ स्क्रीन-मिररिंग स्पोर्ट के साथ आती है। इसका टच डिस्प्ले एंड्रॉइड बेस्ड है। इसके डैशबोर्ड और सेंटर-कंसोल में वुडन-स्टाइल डिजाइन मिलता है, जबकि स्टीयरिंग व्हील में लेदरेट फिनिश है। नई एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है। इस कार के फीचर्स में फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं।