Haryana Panchayat Election 2022 Live : हरियाणा में पंच-सरपंच मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक हुई 35% वोटिंग, कई जगह EVM में आई दिक्कत

panchayat chunav, haryana panchayat election 2022, Haryana hindi news, Haryana news, Voting, Panch-Sarpanch

हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। मतदाताओं में इसके लिए सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इन चार जिलों में शुरुआती पांच घंटे में 35% वोटिंग हुई है।

जिसमें अब तक 7 लाख 77 हजार 023 लोग वोट डाल चुके हैं। सबसे ज्यादा वोट पलवल में पड़े हैं, यहां अब तक 39.6% लोगों ने मतदान किया है। सबसे कम 29.6 % वोट फरीदाबाद में पड़े हैं।

वहीं आज इन चार जिलों फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में सरपंच और पंच चुने जा रहे हैं। इनका परिणाम भी शाम को ही घोषित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं शामिल हैं।


गैर रहे कि इन चारों जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हिसार जिले में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। इसी प्रकार, पलवल में 211, 295, फरीदाबाद में 84-84 और फतेहाबाद जिले में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं।

Share this story