Haryana Roadways ने चलाई मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिए डायरेक्ट बस, दिल्‍ली से पानीपत होते हुए जाएगी कटरा

Haryana Roadways ने चलाई मां वैष्णोदेवी यात्रा के लिए डायरेक्ट बस, दिल्‍ली से पानीपत होते हुए जाएगी कटरा

पानीपत :- हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश के यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए बस का संचालन शुरू कर दिया है. बता दे कि अब यह बस दिल्ली से चलकर पानीपत होते हुए कटरा तक जाएगी. हरियाणा रोडवेज की तरफ से इस बस का Time Table भी जारी कर दिया गया है. वैष्णो देवी जाने के लिए हर रोज पानीपत डिपो की बस दिल्ली से शाम 7:30 बजे चलेगी, 9:00 बजे पानीपत पहुंच जाएगी.

वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर  
बता दें कि दिल्ली से ही रिजर्वेशन होगी, पानीपत डिपो से यह सुविधा लोगों को नहीं मिलेगी. यदि सीट खाली हुई तो ही लोगों को सीट मिलेगी. पानीपत डिपो की नई बसों को मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए लगाया गया है. शुरुआती दौर में इस रूट पर एक ही बस चलाई गई है. जैसे ही नई बसों की कागजी कार्रवाई पूरी हो जाती है, तो 4 बसों को कटरा Route पर चलाया जा सकता है. बता दे कि मां वैष्णो देवी बस की सुविधा दिल्ली से शुरू होगी.

इस रूट से होते हुए कटरा पहुंचाएगी बस 
दिल्ली से पानीपत होते हुए यह सीधा कटरा जाएगी. पानीपत डिपो की एक बस दिल्ली से रोजाना कटरा के लिए चलती है. आगे पानीपत Roadways कटरा के लिए बस चलाने पर विचार कर रहा है. जिससे कटरा के लिए एक दिन में ही 2 बसें चलाई जा सकेंगी. पिछले साल कटरा रूट पर कम आमदनी की वजह से बसों को बंद कर दिया गया था. अब दोबारा से यात्रा को शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी लाभ होगा.

Share this story