Haryanvi Video: सपना चौधरी के डांस ने उड़ा दिए लोगों के होंस, फैंस बोले- डांस में है दम

DHN

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों की शान सपना चौघरी (Sapna Choudhary) की धूम इस कदर इंडस्ट्री में मची हुई है कि लोग सपना के डांस को देखने मीलों दूर से आते हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये गाना सपना का एक स्टेज शो है, जिसमें सपना का अंदाज देख दर्शकों के होश उड़ गए हैं। सपना इस वीडियो में ‘मिनिस्टर’ गाने पर ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही हैं।

जैसा कि आप देख सकते हैं सपना ने वीडियो में पीले रंग का सलवार सूट पहना है, जिस पर मैचिंग दुपट्टा और हाथों में चूडियां डाली हुई हैं। इस वीडियो में सपना धीमे-धीमे कमर मटका रही हैं। सपना का ये नखरीला अंदाज देख आप भी उनके कायल हो जाएंगे। बता दें कि फैंस को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, इसलिए अब तक इस वीडियो को 70,479 व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो यूट्यूब पर Sapna Studio नाम के चैनल ने जारी किया है।

Share this story