सोने में भारी ग‍िरावट, 2 साल के रिकॉर्ड लो पर पहुंची चांदी; खरीदारी का एकदम सही समय

DHN

Gold Price Today: अमे‍र‍िका बाजार में ग‍िरावट से हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोने और चांदी (Gold Silver Price) की कीमत में बड़ी टूट देखी गई. इससे पहले सुबह के समय भारतीय शेयर बाजार में भारी ग‍िरावट के साथ खुला. इसका असर यह रहा है क‍ि सर्राफा बाजार और एमसीएक्‍स मार्केट दोनों में ही भारी ग‍िरावट देखी गई.

चांदी में 1405 रुपये की ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में सोमवार सुबह सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्‍त ग‍िरावट देखने को म‍िली. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी रेट के अनुसार चांदी शुक्रवार के मुकाबले 1405 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम ग‍िरकर 54205 रुपये पर आ गई. इसी तरह 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) 437 रुपये ग‍िरकर 51231 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर देखा गया. इससे पहले 26 जुलाई को चांदी का रेट 54155 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर गया था.

सोने-चांदी पर और दबाव बना रहेगा
डॉलर के मुकाबले रुपया भी ऑल टाइम लो 80.08 रुपये पर खुला. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना दोपहर करीब 12 बजे 292 रुपये की गिरावट के साथ 50946 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1724 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. जानकार उम्‍मीद जता रहे हैं क‍ि अभी सोने-चांदी पर दबाव बना रहेगा.

दो सालों के निचले स्तर पर चांदी
डोमेस्टिक मार्केट में चांदी में 830.00 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 53950 रुपये के स्‍तर पर आ गई. द‍िसंबर ड‍िलीवरी वाली चांदी 910 रुपये ग‍िरकर 54860 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रही है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने बताया क‍ि चांदी सोमवार को 53785 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई, जो क‍ि दो साल का न्यूनतम स्तर है.

रुपया ऑल टाइम लो पर पहुंचा
डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 80.08 के स्तर पर खुला. शुक्रवार को यह 79.87 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान रुपया 80.13 के स्तर तक फिसला जो रिकॉर्ड लो स्तर है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता कहते हैं क‍ि रुपया ऑल टाइम लो पर है. इसमें अभी और गिरावट आने की संभावना है. शॉर्ट टर्म में रुपया के डॉलर के मुकाबले 81.50 के स्तर तक फिसलने की आशंका है.

सेंसेक्स में 1466 अंकों की गिरावट
शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारी दबाव में द‍िखाई द‍िया. सेंसेक्स सोमवार सुबह 1466 अंक की गिरावट के साथ 57367 के स्तर पर खुला. निफ्टी 370 अंकों की गिरावट के साथ 17188 के स्तर पर खुला. हालांक‍ि उसके बाद बाजार में र‍िकवरी का माहौल देखा जा रहा है.

Share this story