Hina Khan Bold Photos: थाईलेंड पर कर रही हैं वेकेशन इंजॉय हिना खान, शेयर की बोल्ड फोटो

नई दिल्ली, जेएनएनl Hina Khan Bold Photos: हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl उन्हें समुद्र में एक नाव पर बैठकर बोल्ड फोटोशूट कराते हुए देखा जा सकता हैl हिना खान थाईलैंड के फी फी आईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैंl उन्होंने कलरफुल ब्रालेट और शॉर्ट ड्रेस पहन रखी हैl इसमें उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl
हिना खान को बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है
एक्ट्रेस हिना खान ने कुल 9 तस्वीरें शेयर की हैl उन्हें अलग-अलग अंदाज में बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता हैl हिना खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'नेचरोथेरेपी ठीक हैl यह आप जहां भी जाते हो आपके जीवन का हिस्सा बन जाता हैl मैंने इसमें से कुछ लिया है और कुछ छोड़ दिया हैl' उन्होंने फी फी आईलैंड का हैशटैग दिया हैl
हिना खान की तस्वीरों को 42000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं
हिना खान की तस्वीरों को 42000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं इसपर 430 से ज्यादा कमेंट किए गए हैl कई लोगों ने तस्वीरों पर हे भगवान, गॉर्जियस, क्यूट, लुकिंग, सो ब्यूटीफुल जैसे कमेंट किया हैl हिना खान टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने टेलीविजन के शो में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद किए हैंl हिना खान ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl
हिना खान जल्द कई फिल्मों में भी नजर आएंगी
हिना खान जल्द कई फिल्मों में भी नजर आएंगीl हिना खान हाल ही में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने विदेश गई थीl यहां उनकी आगामी फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया थाl हिना खान का इन दिनों रॉकी जायसवाल के साथ का अफेयर चल रहा हैl दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों जल्द शादी करने वाले हैंl हिना खान अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl