हिसार डिपो को अगले माह मिलेगी BS-6 मॉडल की रोडवेज बसें, बिना प्रदूषण सड़को पर दिखाएंगी जलवे

दिल्ली सरकार ने बीएस-6 मॉडल बेस की रोडवेज बसें जल्द ही दिल्ली रूट पर चलाने का Instruction दिया था. इसलिए अब बीएस-6 मॉडल बेस बसों के जल्द ही आने के Chances है. बीएस-6 मॉडल बेस बसों के प्रदूषण न के बराबर होता है. जानकारी के लिए बता दे बीएस-6 मॉडल बेस बसों से ईंधन की खपत भी बहुत कम होती है
कब दौड़ेगी BS -6 Model बेस की बसें?
BS -6 Model बेस की रोडवेज बसें बहुत जल्द हिसार डिपो को मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार बीएस-6 मॉडल की चार बसें डिपो को मिलने वाली है. इन बसों के द्वारा प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकेगी, क्योंकि ये बस Pollution Free Buses होंगी. ये बसें पहली बार डिपो को मिलेंगी.
सितम्बर महीने में पहुचेंगी डिपो
कहा जा रहा है कि ये बसें September Month के फर्स्ट Week में हिसार डिपो को दी जाएगी. ये अहम फैसला परिवहन विभाग द्वारा लिया गया था. सरकार ने बीएस-6 मॉडल बेस बसें चलाने का Instruction वातावरण का ख्याल रखते हुए दिया है. रोजाना वातावरण इन डीजलयुक्त बसों से प्रदूषित होता है. जिससे आम- आदमी का सांस लेना मुश्किल हो गया है.