पति बार बार कर रहा था सेक्स की मांग, परेशान होकर बीवी ने उठाया हैरतअंगेज कदम

Husband Wife Sexual Relationship, husband wife case gujarat, Husband demands for sex to old wife, Gujarat Hypersexual husband news, gujarat crime news, gujarat abhayam helpline, demand pressurize for sex on wife, Abhayam Helpline 181, other cities News, other cities News in Hindi, Latest other cities News, other cities Headlines, physical relationship, गुजरात पति पत्नी केस, गुजरात अभयम हेल्पलाइन

Hypersexual Husband: गुजरात से एक बहुत ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसमें एक 87 साल की ख़्वातीन ने वूमेन हेल्पलाइन पर कॉल करके अपने 89 साल के शौहर की बार-बार सेक्स करने की ज़िद की वजह से छुटकारा दिलाने की मांग की. यह वाकया सुनकर सभी हैरान रह गए.

बुज़ुर्ग ख़्वातीन का इल्ज़ाम है कि उनका शौहर बार-बार उनसे हमबिस्तर होने की ज़िद करता है और वह बीमार रहने की वजह से उसकी ये ज़िद पूरी करने के काबिल नहीं हैं. हेल्पलाइन के अधिकारी ने बताया, 'दोनों के बीच कई सालों तक हेल्दी रिलेशनशिप रहा है लेकिन महिला एक साल पहले बीमार पड़ गई और बिस्तर से उठने में सक्षम नहीं है. वह मुश्किल से ही हिल सकती हैं और बेटे- बहू की मदद से चल पाती हैं.' आरोपी शौहर अपनी बीवी की के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है फिर भी सेक्शुअल रिलेशन बनाने के लिए दवाब बनाता है.

ज़िद पूरी न होने पर बीवी और बेटे पर चिल्लाता है
पेशे से इंजीनियर रह चुके शख्स की सेक्स करने की ज़िद जब पूरी नहीं होती है तो वह झगड़ा करता है और अपनी बीवी और बेटे पर चिल्लाता है. शख्स के इस रवैये से परेशान होकर परिवार ने मदद मांगी.
अधिकारी ने बताया, 'हमें दो दिन पहले कॉल आई जिसके बाद हम फौरन उनके घर पहुंचे और शख्स से मिले. हमने उनसे कहा कि आपकी छवि धूमिल हो रही है और आपकी पत्नी भी परेशान हैं.'

बुज़ुर्ग शख़्स की गई काउंसलिंग
हेल्पलाइन अधिकारियों ने फैमिली मेंबर्स से उन्हें और काउंसलिंग सेशन कराने और सेक्सॉलजिस्ट के पास ले जाने का मशवरा दिया साथ ही काउंसलिंग भी की और अपना ध्यान दूसरी चीजों पर डायवर्ट करने, योगा, सीनियर क्लब जॉइन करने की सलाह दी. 

Share this story