IND VS PAK: हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगी मिर्ची, पोल खुलना नहीं आया पसंद

DHN

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम महज 147 रन बना पाई और जवाब में भारत ने ये लक्ष्य 2 गेंद पहले हासिल किया. हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस मैच में पाकिस्तान की हार की कई वजह रही. जिसमें से एक शॉर्ट गेंदों पर उसके बल्लेबाजों का खराब शॉट सेलेक्शन था. ये बात पाकिस्तानी मीडिया ने भी उठाई जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद नाराज दिखे.

सरफराज को पाकिस्तानी टीम की आलोचना नहीं आई पसंद
सरफराज अहमद ने ट्वीट कर पाकिस्तान की हार की वजह बजाई, साथ में उन्होंने मीडिया की भी आलोचना की. सरफराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ एक बात गई कि 17वें ओवर के बाद उसके पांच खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर खड़े थे. ये स्लो ओवर रेट के चलते हुआ. पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार टीवी पर पाकिस्तानी टीम की आलोचना कर रही है. वो कह रही है कि ना रन करते हैं, ना कैच पकड़ते हैं. कमाल है भाई. जबकि पाकिस्तान ने कड़ी टक्कर दी.’


पत्रकार ने फील्डिंग और शॉर्ट गेंदों के सामने नाकामी पर उठाए सवाल
बता दें महिला पत्रकार ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि फखर जमां अगर विराट कोहली का कैच नहीं छोड़ते तो हालात कुछ और होते. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के शॉर्ट गेंदों पर खराब शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए. बता दें पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों पर ही आउट हुए.

Share this story