IND VS PAK: हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगी मिर्ची, पोल खुलना नहीं आया पसंद

एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम महज 147 रन बना पाई और जवाब में भारत ने ये लक्ष्य 2 गेंद पहले हासिल किया. हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस मैच में पाकिस्तान की हार की कई वजह रही. जिसमें से एक शॉर्ट गेंदों पर उसके बल्लेबाजों का खराब शॉट सेलेक्शन था. ये बात पाकिस्तानी मीडिया ने भी उठाई जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद नाराज दिखे.
सरफराज को पाकिस्तानी टीम की आलोचना नहीं आई पसंद
सरफराज अहमद ने ट्वीट कर पाकिस्तान की हार की वजह बजाई, साथ में उन्होंने मीडिया की भी आलोचना की. सरफराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ एक बात गई कि 17वें ओवर के बाद उसके पांच खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर खड़े थे. ये स्लो ओवर रेट के चलते हुआ. पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार टीवी पर पाकिस्तानी टीम की आलोचना कर रही है. वो कह रही है कि ना रन करते हैं, ना कैच पकड़ते हैं. कमाल है भाई. जबकि पाकिस्तान ने कड़ी टक्कर दी.’
Pak had the disadvantage after 17th over 5 fielders were inside the circle cuz of slow over rate & 1 of the so called female journalist on national Tv bashing Pakistan team after a fighting match & saying na run karte hai na catch pakarte hai kamal hai bhi🤷♂️ #headsUpBoys 🇵🇰
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) August 28, 2022
पत्रकार ने फील्डिंग और शॉर्ट गेंदों के सामने नाकामी पर उठाए सवाल
बता दें महिला पत्रकार ने पाकिस्तान की खराब फील्डिंग पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि फखर जमां अगर विराट कोहली का कैच नहीं छोड़ते तो हालात कुछ और होते. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के शॉर्ट गेंदों पर खराब शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए. बता दें पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों पर ही आउट हुए.
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां ने शॉर्ट गेंदों पर ही अपने विकेट गंवाए. जाहिर तौर पर ये पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नाकामी थी ऐसे में सवाल तो खड़े होंगे ही. हालांकि ये आलोचना सरफराज को हजम नहीं हो रही है.