KGF 2 vs Brahmastra: यश की ‘KGF 2’ से आगे निकली रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’, इस मामले में दी पटखनी

DHN

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के साथ ही कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। शानदार प्रदर्शन कर रही इस फिल्म के लिए शुरुआती सप्ताहांत काफी अच्छा रहा है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले तीन दिन में भी जमकर कमाई कर ली है। पहले दिन फिल्म जहां फिल्म ने 36 करोड़ की कमाई करते हुए इस साल हाईएस्ट हिंदी ओपनर बन गई तो वहीं दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं वीकएंड पर हुई कमाई के साथ ही रणबीर ने अपनी पिछली रिकॉर्ड धारक फिल्म संजू को पीछे छोड़ दिया है। 

DHN

ब्रह्मास्त्र हिंदी ही नहीं साउथ बेल्ट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हिंदी समेत साउथ की अन्य भाषा में रिलीज हुई यह फिल्म साउथ में सबसे ज्यादा तेलुगू में जमकर कमाई कर रही है। वहीं, हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने पहले ही वीकएंड हिंदी भाषा में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए बॉयकॉट गैंग को ठेंगा दिखाया है। इतना ही नहीं अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इस फिल्म साउथ सुपर स्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2 और ऋतिक रोशन की वॉर को पीछे छोड दिया है।

DHN

3 of 4
दरअसल, फिल्म ने पीवीआर में सिंगल डे कलेक्शन के मामले में यश की 'केजीएफ 2' और ऋतिक रोशन की 'वॉर' को भी पीछे छोड़ दिया है। ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन पीवीआर के इतिहास में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक कमाई की है। इससे पहले इस आंकड़े को पार करने वाली एकमात्र फिल्म 'एवेंजर्स - एंडगेम' थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही उस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। नीचे दिए टेबल से समझें फिल्मों के कलेक्शन का गणित-

पीवीआर सिंगल डे कलेक्शन 

ब्रह्मास्त्र (हिंदी) - 9.50 करोड़ (Day 2)

केजीएफ 2- 9.33 करोड़ (Day 1) 

वॉर- 8.85 करोड़ (Day 1)

DHN

4 of 4
अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने विदेशों में भी ऐतिहासिक संख्या दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताब्क फिल्म ने यूएस/कनाडा में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने विदेशों में पहले दिन 3 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसमें पेड प्रीव्यू भी शामिल है। 9 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआत से ही आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अपनी ही फिल्म संजू और सलमान खान की सुल्तान को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म 8वीं सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। बायकॉट से लेकर लोगों के विरोध तक बार-बार मुश्किलों में फंसने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विजेता बनकर उभरी है।
 

Share this story