Kim Kardashian ने फोटोशॉप कर छुपाया बॉडी का ये पार्ट? टिकटॉकर ने दावा कर उड़ाया मजाक

DHN

किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) हॉलीवुड की बहुत चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल एक्ट्रेस है जिनका विवादों से पुराना नाता है. ये कहना गलत नही होगा कि किम कर्दाशियां और विवाद दोनों आगे पीछे चलते रहते है. किम इसी बात पर कभी कभी बुरी तरह ट्रोल भी हो जाती है.

किम ने बॉडी पार्ट किया फोटोशॉप
अब एक टिकटॉक यूजर ने किम कर्दाशियां को ट्रोल कर दिया है. कारण है किम की नई स्विमिंग पूल फोटोज. इन फोटोज में किम कर्दाशियां को पूल में खड़े होकर ड्रिंक पीते देखा जा सकता है. किम कर्दाशियां की गर्दन के पास के हिस्सा पर ध्यान दिया जाए, तो उनकी मसल में अलग लग रही है. टिकटॉक यूजर का दावा है कि किम ने अपने शरीर के इस हिस्से को फोटोशॉप किया है.

DHN


Kim Kardashian के घर चोरी करने वाले आरोपी ने लगाए उल्टे इल्जाम, कहा- उन्हें शो ऑफ...
किम की फोटोशॉप की हुई तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए टिकटॉक यूजर ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में यूजर कह रहा है, 'किम बहुत सही हैं. मुझे भी अपनी trapezius muscle पसंद नहीं है. उन्हें इस मसल की क्या जरूरत है? मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं. क्योंकि देखो, क्या जरूरत है उन्हें ऐसी मसल की जो उनकी गर्दन को सपोर्ट करती है. वो बस एक फालतू मसल है.'

DHN

Also Read - Kriti Sanon Video: बौने फैन के साथ सेल्फी लेने के लिए बीच सड़क पर नीचे बैठ गईं कृति सैनन, नहीं की छोटी ड्रेस की भी परवाह
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और भी कई यूजर्स हैं, जो किम कर्दाशियां के फोटोशॉप करने की आदत का मजाक उड़ा रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब किम कर्दाशियां का मजाक अपनी फोटोज को फोटोशॉप या एडिट करने के लिए उड़ रहा है. इससे पहले भी किम मान चुकी हैं कि वह अपनी फोटो पोस्ट करने से पहले उसे एडिट करती हैं.

माना था फोटो करती हैं एडिट
इससे पहले भी कई बार उनपर अपनी फोटोज में शरीर के हिस्सों को फोटोशॉप करने का इल्जाम लग चुका हैं. किम ने कुछ समय पहले डिज्नीलैंड में अपने बच्चों और अपनी बहनों के परिवार संग समय बिताया था. उस समय उन्होंने ढेरों फोटोज शेयर की थीं. तब उनपर इल्जाम लगा था कि उन्होंने छोटी बहन काइली जेनर की बेटी स्टॉर्मी के शरीर पर दूसरी बहन क्लोई कर्दाशियां की बेटी ट्रू का चेहरा फोटोशॉप किया है. इस बात को बात में किम कर्दाशियां ने माना था और कहा था कि फैंस सही थे.

DHN
एक्स हसबैंड से हैं परेशान
किम के एक्स पति कान्ये वेस्ट ने शुक्रवार को कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. इसमें उन्होंने किम, उनकी मां क्रिस जेनर और उनकी छोटी बहन काइली जेनर को बुरा भला कहा था. साथ ही कान्ये ने बताया था कि पोर्नोग्राफी ने उनके परिवार को बर्बाद किया है और उन्हें इसकी आदत है. उन्होंने हॉलीवुड को बड़ा वेश्यालय भी बताया था.

Share this story