PF खाताधारकों की हुई चांदी! इस दिन खाते में आएंगे 81000 रूपए, पढें पूरी डिटेल

PF Account Holder Good News: देश में नौकरी पेशा लोगों का कुछ पैसा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा होता है। जिस पर सरकार समय-समय पर ब्याज का पैसे लोगों के खातें में डालती है। वही खबर है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO जल्द पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज की राशि ट्रांसफर कर सकता है। हालांकि पहले खबर थी कि ईपीएफओ 30 अगस्त 2022 तक पैसा ट्रांसफर कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वही इस ब्याज का पैसा ट्रांसफर होने से खाताधारकों के घर में खुशखबरी आने वाली है। तो चलिए यहां पर जानते हैं कब तक खातें में पैसे आने वाले हैं।
बता दें कि दे मोदी सरकार EPF अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holder) के खाते में वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ट्रांसफर करेगी। वही इस बार 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। जानकारी के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund) ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलनेवाले ब्याज का हिसाब कर लिया है। जल्द ही खाताधारकों के खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के रूप में 81,000 रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के रूप में 56,700 रुपये मिलेंगे।अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं, तो ब्याज के 40,500 रुपये आयेंगे। वहीं, आपके खाते में 1 लाख रुपये हैं तो 8,100 रुपये आयेंगे।
अगर आपका मोबाइल नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है, तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिये ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिये मिल जाएगी।
वही आप अपने पीएफ का बैलेंस मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ से रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिये आपको PF की डीटेल मिल जाएगी