Ration Card: राशन कार्ड में ऐसे जोड़ें परिवार के नए सदस्य का नाम, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली: केन्द् सरकार द्वारा शुरू की गई राशन कार्ड (Ration Card) योजना गरीबों के लिए एक बड़ी ताकत बनकर सामने आई है। इस योजना का लाभ पाकर गरीब आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। इस योजना से आज के समय में लाखों करोंड़ों लोग जुड़ चुके है। गरीब परिवार के लोग इस यजना से जुड़ने के लिए अपने नाम का कार्ड बनवा चुके है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें अपने घर के नए सदस्य को इस योजना से जोड़ना है।इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप यह काम मिनटों में कर सकते हैं. नया नाम जुड़वाने के लिए आप आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन (how to add name in ration card online) मोड चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. …
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज-
ऐसे जोड़ें बच्चे का नाम
यदि आपके घर के किसी नए सदस्य का नाम राशनकार्ड में नही तो राशन कार्ड में जोड़नेके लिए आपको घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों), नए सदस्य का जन्म प्रमाण पत्र के साथ माता पिता दोनों का आधार कार्ड होना जरूरी है।
नए सदस्य का ऐसे जोड़ें नाम
अगर घर में शादी के बाद बहु का नाम भी इसमें एड कराना है तो महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र), पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों) और पहले माता पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
इस तरह ऑनलाइन जोड़ें नाम-
राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
अगर आप यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो इस साइट के लिंक पर जाना होगा।
यहां जाकर अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें।
होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़ने वाला विकल्प दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करके अब आपके सामने नया फॉर्म आ जाएगा.
यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें.
फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
इससे आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है.
फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे.
11. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।