Sonali Phogat Murder Case: CBI की टीम ने हिसार आकर परिजनों से जुटाई जानकारी, जानिये पूरी खबर

Haryana hindi news, Haryana news, hisar news, cbi, sonali phogat

DHN Press: Hisar: सी.बी.आई. की टीम भाजपा नेता एवं टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट की हत्या की जांच करने के लिए शनिवार शाम को सिरसा रोड स्थित फार्म हाऊस पर पहुंची। टीम ने सोनाली के भाई वतन ढाका, रिंकू ढाका, मां संतोष, बेटी यशोधरा और बहन से बातचीत कर हत्या से संबंधित जानकारी जुटाई। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी।

सूत्रों के अनुसार सी.बी.आई. की करीब 20 सदस्यीय टीम शनिवार शाम करीब 4 बजे सिरसा रोड स्थित फार्म हाऊस पर पहुंची। टीम ने सोनाली के भाई वतन ढाका, रिंकू ढाका, उनकी मां और बेटी यशोधरा को फार्म हाऊस पर बुलाया।

गनमैन यशोधरा को स्कूल से लेकर फार्म हाऊस पर पहुंचे। सबसे पहले टीम के सदस्यों ने सोनाली के भाई रिंकू और वतन के बयान दर्ज किए। उसके बाद उनकी मां से बातचीत की और गोवा से सोनाली से फोन पर हुई बातचीत के बारे में जानकारी हासिल की। 

टीम के सदस्यों ने सोनाली की बेटी यशोधरा से भी बातचीत की। उनसे पूछा गया कि आखिरी बार मम्मी से कब और क्या बात हुई थी। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने पूछा कि हत्या को लेकर आपको किस-किस पर शक है। आरोपी सुधीर सांगवान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई।

परिजनों ने सी.बी.आई. टीम को सुधीर सांगवान के सोनाली के साथ जुडऩे से लेकर गोवा जाने तक की जानकारी दी। परिजनों ने आरोपी सुधीर सांगवान के व्यवहार की जानकारी भी दी।

Share this story