Tarak Mehta शो के इस कलाकार का निधन, शोक में फैंस

Sunil Holkar, Sunil Holkar passes away, Sunil Holkar dies at 40, Sunil Holkar news, Taarak Mehta Ka Ooltah Chahshmah, TMKOC, Sunil Holkar family, Sunil Holkar age tv entertainment hindi news, सुनील होलकर की मौत, tv actor sunil holkar, tarak mehta ka ooltah chashmah, taarak mehta sunil holkar death, taarak mehta news, taarak mehta ka ooltah chashmah update, Sunil Holkar tmkoc, Sunil Holkar Taarak Mehta death reason, sunil holkar taarak mehta, sunil holkar death
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sunil Holkar Passed Away: टीवी एक्टर सुनील होलकर ने 40 की उम्र में दुनिया से विदा ले ली. इतनी कम उम्र में उनके जाने से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है. अचानक हुई बीमारी से वो काफी परेशान थे.

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के कलाकार का हुआ निधन

तारक मेहता का उलटा चश्मा और कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने वाले दर्शकों के चहते स्टार एक्टर सुनील होलकर नहीं रहे. 40 साल के सुनील होलकर के परिवार उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म गोष्ट एका पैठाणीची में काम कर चुके हैं.

6bbbc5c6d49b189b136380e37368b3fe

काफी दिनों से बीमार थे सुनील होल्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील होलकर लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे. ऐसे में वो लगातार डॉक्टर्स से कंसल्ट कर रहे थे. शुक्रवार 13 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली. दर्शकों को आज भी तारक मेहता का उलटा चश्मा में उनके किरदार की एक्टिंग और जोरदार ठहाके याद हैं.

मरने से पहले उन्होंने अपने दोस्त को किया दर्द भरा मैसेज

sunil holkar

सुनील होलकर को शायद अपनी मौत का पहले ही एहसास हो गया था. अपने दोस्त को सुनील ने आखिरी मैसेज लिखा था. व्हाट्स ऐप पर अपने दोस्त को लिखते हैं कि कि ये उनकी लास्ट पोस्ट है. वो सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे और सबसे मिले प्यार के लिए धन्यवाद. साथ ही सुनील उनसे हुई गलतियों की माफी मांगना चाहते थे. उनके इस मैसेज को उनके दोस्त ने आगे पोस्ट किया था.

12 सालो से एक्टिंग कर रहे थे सुनील होल्कर

sunil holkar 1

सुनील होलकर के एक्टिंग सफर की अगर बात करें, तो एक्टर ने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सा काम किया. सुनील को हमेशा से ही एक एक्टर और कथावाचक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 12 से भी ज्यादा सालों तक थिएटर के जरिए रंगभूमि को कई कमाल के किरदार दिए. महज 40 की उम्र में उनका यूं जाना कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

Share this story