45 हजार से भी कम की ये बाइक हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान और माइलेज मिलेगी 100 km के पार

DHN

45 हजार से भी कम की ये बाइक हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान और माइलेज मिलेगी 100 km के पार शहरों में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। किसी भी समय घर से निकलो सड़कों पर गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आती हैं। लेकिन जो लोग टू-व्हीलर का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए भी ट्रैफिक में राइड करता तब मुश्किल हो जाता है, जब आपका वाहन भारी हो। खासकर भारी बाइक को हैंडल करना काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में आपको जरूरत है एक हल्की बाइक की, यहां हम आपको कुछ ऐसी ही कम वजन वाली बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं। इनकी कीमत भी महज 44 हजार रुपये से शुरू होती है…

TVS XL100 (वजन: 86Kg)  
सबसे हल्की बाइक की अगर बात की जाए, तो इस लिस्ट में TVS XL100   का नाम सबसे ऊपर आता है। इसका वजन सिर्फ 86 किलोग्राम है। हैवी ट्रैफिक में इसे राइड करना काफी आसान है। इंजन की बात करें तो TVS XL में 99.7cc का इंजन लगा है जोकि 4.3bhp और 6.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। एक लीटर में यह बाइक 67 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसका व्हीलबेस 1228mm है इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इसमें  सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का ऑप्शन मिलता है।

45 हजार से भी कम की ये बाइक हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान और माइलेज मिलेगी 100 km के पार
इसकी अधिकतम लोड कपैसिटी 130 किग्रा है। इसमें 4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। TVS XL100  में LED स्ट्रिप और इंडिकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलैंप्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच और स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ओडोमीटर है। मोपेड में इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो साइलेंट स्टार्ट की सुविधा देता है। इसमें 16 इंच का स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिलते हैं। TVS XL100 की एक्स-शोरूम कीमत 44 हजार रुपये से शुरू होती है।

DHN


TVS Sport (वजन:110Kg)
हल्की बाइक के रूप में आप TVS Sport को भी चुन सकते हैं। इस बाइक का वजन सिर्फ 110 किलोग्राम है। इसे सिटी में चलाना बेहद आसान है और आपको जल्दी से थकान भी नही होगी। Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 फीसदी की ज्यादा माइलेज देती है।

45 हजार से भी कम की ये बाइक हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान और माइलेज मिलेगी 100 km के पार
एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक की कीमत 64 हजार से शुरू होती है।
 

Share this story