बचपन में अपने हेयर स्टाइल से लोगों को हैरान करने वाला यह लड़का आज है बॉलीवुड का स्टाइल आइकॉन, पहचाना आपने?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता की है जो ना सिर्फ जाने जाते हैं अपने पॉवर पैक्ड अभिनय के लिए बल्कि साथ ही जाने जाते हैं अपने अतुलनीय फैशन सेंस के लिए. ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी लोग मुरीद हैं इनके फैशन सेंस के. यह फोटो उस अभिनेता की है जो आज लाखों लोगो के लिए एक ‘स्टाइल आइकॉन’ हैं .
वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा है जिसका हेयर स्टाइल काफी स्टाइलिश है. आज से कई सालों पहले भी इस तरह के अनोखे हेयर स्टाइल रखने वाला कोई आम व्यक्ति तो हो नहीं सकता है. अब तक तो शायद आप समझ ही गए होंगे की हम किस अभिनेता की बात कर रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सबसे जोशीले और बेहद टैलेंटेड अभिनेता रणवीर सिंह की.
रणवीर सिंह ने अपने अभिनय से तो अपने फैन्स के दिलों में जगह बानाई ही है साथ ही वह अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं.
पत्नी के भी हैं लाखो दीवाने –
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन को एक साथ देख कर तो उनके फैन्स दीवाने ही हो जाते हैं. इन दोनों को बॉलीवुड का पॉवर कपल भी कहा जाता है. इन दोनों ने अब तक कई सारी फिल्मों में एक साथ काम किया है. राम लीला से लेकर बाजी राव मस्तानी और पद्मावत से लेकर ’83’ तक जब भी यह दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर आए हैं, वह फिल्म हमेशा सुपर हिट रही है.
नए प्रोजेक्ट पर कर रहे हैं काम-
रणवीर सिंह ने साल 2010 में अनुष्का शर्मा के साथ ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और आज करीबन एक दशक बाद वह इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर चुके हैं. आपको बतादें कि जल्द ही वह रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म ‘सर्कस’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.