अली गोनी ने जब ’काला चश्मा’ पर दिखाए मूव्स, झूम उठे घराती-बराती, देखें वायरल वीडियो

Aly Goni Dance Video: टीवी कलाकार अली गोनी हमेशा मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं. जब भी कोई पार्टी का मौका होता है तो वे खुलकर सामने आते हैं और जमकर एंजॉय करते हैं. हाल ही ’ये हे मोहब्बतें’ फेम कृष्णा मुखर्जी ने मनाली में सगाई की थी. इस सगाई के कई खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब इस सगाई से एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अली गोनी मस्ती में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
’नागिन’ फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने प्राइवेट फंक्शन में नेवी ऑफिसर चिराग बटलीवाला से सगाई की थी. इस सगाई फंक्शन में कृष्णा और चिराग के परिवार के अलावा कुछ खास दोस्तों ने ही शिरकत की थी. इसी दौरान जब ’काला चश्मा..’ सॉन्ग प्ले हुआ तो अली गोनी खुद को रोक नहीं पाए. इन दिनों इस सॉन्ग पर चल रहे फेमस डांस मूव को करने के लिए वे घुटनों के बल चिराग कृष्णा के सामने बैठ गए. वे काफी देर तक नीचे बैठकर ही डांस करते रहे. उनको मस्ती में यूं डांस करते देख सभी घराती बराती भी मस्ती से झूमने लगे. जैस्मीन भसीन भी इस दौरान अली की अदाओं पर खिलखिलातीं नजर आईं.
बता दें कि कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी काफी अच्छे दोस्त हैं. यही कारण है कि अली खास तौर पर जैस्मीन के साथ मनाली पहुंचे थे. कृष्णा की सगाई को लेकर वे खासे उत्साहित थे और सगाई के कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इन फोटोज में भी उनका मस्ती भरा अंदाज नजर आ रहा था. सगाई में कृष्णा की दोस्त शिरीन मिर्जा भी पहुंची थी.
चिराग को देखते ही हो गया था प्यार
कृष्णा अगले साल 2023 में चिराग के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. कृष्णा ने एक बार बताया था कि जब उन्होंने पहली बार चिराग को नेवी यूनिफॉर्म में देखा था, तब ही उन्हें दिल दे बैठी थीं. चिराग चूंकि प्राइवेट पर्सन हैं इसलिए वे ज्यादा लाइम लाइट में आना पसंद नहीं करते हैं. यही कारण है कि सगाई का फंक्शन भी सिम्पल रखा गया था.