आ गयी सस्ती Mahindra Thar, लक्ज़री फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज देख दीवाने हुए लोग, कीमत सिर्फ 9 लाख..

New Cheap Mahindra THAR: लो जी आ गयी Killer लुक वाली सस्ती Mahindra Thar, लक्ज़री फीचर्स के साथ जबरदस्त माइलेज, मात्र 9 लाख में ऐश ही ऐश। Mahindra की Thar SUV की दीवानगी लोगों के बीच किस कदर है यह तो हम सभी जानते हैं। ऐसी दीवानगी को को देखते हुए Mahindra ने इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
दो ऑप्शन में मौजूद होगी Mahindra Thar
जहाँ पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं अब नई थार को 4X2 Set-up के साथ लाई गई है। इस तरह अब Thar रियर व्हील ड्राइव (RWD) और फोर व्हील ड्राइव (4WD) दोनों ऑप्शन में मौजूद होगी।
14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी New Mahindra Thar की डिलिवरी
नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (Ex-showroom) से शुरू होती है। यह थार का इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो शुरुआती 10 हजार बुकिंग्स पर लागू होगा। नई थार की डिलिवरी 14 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।
दो इंजन ऑप्शन के साथ इसमें मिलेंगे दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन
नई Thar के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट पेश किए गए हैं। इसे दो इंजन ऑप्शर 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में लाया गया है।
जानिए कितनी होगी इसकी कीमत
जहां डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। वहीं Turbo Petrol की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई हैं। यह AX (O) और LX ट्रिम्स में आती है। Mahindra Thar के फोर व्हील ड्राइव (4WD) वर्जन की क्षमताओं को भी बढ़ाया गया है। अब इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफेंशियल की सुविधा जोड़ी गई है।
जानिए New Mahindra Thar के इंजन और पावर के बारे में
Mahindra ने थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है. यह इंजन XUV300 में भी मिलता है। इंजन 117hp और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है।
6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यानी अगर आपको डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Automatic Gearbox) चाहिए तो थार 4X4 खरीदनी होगी। इसमें दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (Turbo Petrol) है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इंजन 152hp और 320Nm का टार्क बनाता है।
इसका लुक पहली वाली महिंद्रा Thar के जैसा ही है
देखने में दोनों थार एक जैसी ही हैं। बस इसमें 4×4 लिखा नहीं होगा। 2WD थार सिर्फ हार्ड-टॉप ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। अंदर की तरा 4×4 गियर की जगह खाली जगह दी गई है। इसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन (Auto Start / Stop Function) भी मिलता है। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक / अनलॉक बटन कंट्रोल पैनल से हटकर सेंटर कंसोल पर आ गए हैं।
कम कीमत में Mahindra लाई है आपके लिए सस्ती वाली Thar
Mahindra का कहना है कि कम कीमत पर, थार RWD उन ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी जिन्हें कार में 4X4 की आवश्यकता नही हो। वीजय नाकरा, प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा, “नए RWD वेरिएंट की पेशकश करके, हमने इसे उन लोगों के लिए और अधिक सुलभ बना दिया है जो ‘थार लाइफ’ जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट को वास्तविक ऑफ-रोडर्स (Off Roaders) के लिए डिज़ाइन किया गया है।