Electric Scooter: कीमत कम और जबरदस्त ड्राइविंग रेंज! ये हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Cheapest Electric Scooter

इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार बेहद तेजी से फल-फूल रहा है. मार्केट में कई नामी-गिरामी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहन उतार रही हैं. इस बीच किफायती और बेहतर माइलेज के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भी डिमांड भारतीय बाजारों में बढ़ी है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं.

भारत में इलेक्ट्रिक-टू-व्हीलर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. कई बड़ी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां मैदान में उतर रही हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं के सामने टू-व्हीलर सेगमेंट में कई सारे सस्ते और अच्छे विकल्प उभर कर सामने आए हैं. कुछ चुनिंदा स्कूटर ऐसे हैं जो एक चार्ज में 100+ किमी की रेंज प्रदान करते हैं. यहां हम आपको उन्हीं चुनिंदा स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो किफायती हैं और सिंगल चार्ज में वे अच्छा एवरेज देती हैं.

OLA S1 Air
इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला भी अपनी एक अलग पहचान बनाती हुई नजर आ रही है. OLA की S1 Air की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है.   4.3 सेकंड में ये 40  KM/H की स्पीड पकड़ सकती है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 101 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹84,999 है. इसके अलावा बाजार में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर  S1 और S1 Pro भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Optima CX 
हीरो इलेक्ट्रिक  Optima CX सिंगल और डबल दोनों बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है.  इस स्कूटर में  550W BLDC मोटर लगा हुआ है. यह 1.2 kW का पावर जनरेट करता है.  इस मोटर को  52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड  45 किमी/घंटा है. बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं. एक बार चार्ज करने के बाद ये वाहन 140 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.इसकी एक्स शोरूम प्राइस 85,190 रुपये है. 

Ampere Magnus EX 
Ampere Magnus EX में 1.2 kW का मोटर लगा हुआ है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड  55 KM/H है.  इस मोटर को 60V, 30Ah बैटरी से जोड़ा जाता है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में 6-7 घंटे लगते हैं. इस स्कूटर में एलसीडी स्क्रीन, एक यूएसबी पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए गए हैं. दिल्ली में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत  77,249 है. स्कूटर की ARAI-प्रमाणित रेंज 121 किलोमीटर है.

Hero Electric Photon
Hero Electric Photon स्कूटर हीरो का प्रीमियम वाहन है. 72V 26 Ah बैटरी पैक के साथ आता है. यह 1200W मोटर से जुड़ा है. बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं. इसकी टॉप स्पीड  45 KM/H. यह स्कूटर एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट और अलॉय व्हील जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है. एक चार्जिंग के बाद  90 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 86,391 रुपये हैं.

TVS iQube
TVS iQube एक प्रीमियम स्कूटर मानी जाती है. यह एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक की  रेंज ऑफर करती है. यह स्कूटर 3.04 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो BLDC हब माउंटेड ट्रैक्शन मोटर से जुड़ा है जो 140 Nm का पीक टॉर्क और 3 kW पावर पैदा करता है.  इस स्कूटर में TVS का SmartXonnect ऐप शामिल है जो आपको जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट और रिमोट चार्ज स्टेटस देता है. इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में रिवर्स पार्किंग फंक्शन और 12.7 सेमी टीएफटी स्क्रीन भी है. एक सिंगल चार्ज में इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है. इसकी वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत 1,67,130 रुपये है. FAME-II सब्सिडी लगने के बाद, इसकी कीमत 51,000 रुपये कम होने के बाद 99,130 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है. 

Okinawa Praise Pro
Okinawa के लोकप्रिय मॉडल्स में Praise Pro एक है. इसकी टॉप स्पीड  58 KM/HR है. इसके 1kW BLDC मोटर को 2kWh लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी से जोड़ा गया है.  इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 2-3 घंटे लगते हैं. Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ फीचर्स में एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी कंसोल, पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक्स शामिल हैं. एक बार चार्ज करने पर 88 किमी का रेंज मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 99,645 रुपये है.

Bounce Infinity E1
Bounce Infinity E1 भारत में बिक्री के लिए मौजूद सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है. बाउंस इन्फिनिटी ई1 एक 2 kWh 48V 39 Ah स्वैपेबल बैटरी पैक से लैस है जिसे एक हब मोटर से जोड़ा जाता है जो बदले में 83 Nm का व्हील टॉर्क पैदा करता है।. IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में चार से पांच घंटे लगते हैं. एक चार्जिंग में यह 85 किमी की रेंज देता है.  बैटरी पैक के साथ इसकी शुरुआती कीमत ₹59,999 है. वहीं, रेंट की बैटरी पैक के साथ 36,099 रुपये है.

Share this story