Gold-Silver Price Today: सोना चांदी के रेट में आया बड़ा उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर की कीमत..

Gold-Silver Price Today: सोना चांदी के रेट में आया बड़ा उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर की कीमत..

Gold Price Today 22 Feb, Silver rates: भारतीय सर्राफा बाजार ने आज यानी मंगलवार 22 फरवरी की सुबह सोने-चांदी के रेट्स जारी कर दिए गए हैं. बीते कारोबारी दिन के मुक़ाबले आज सोने-चांदी के भाव (Sona Chandi Ka Bhav) में उछाल आया है. इसी के साथ 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50 हज़ार के पार पहुंच गया है और  चांदी साढ़े 64 हज़ार के करीब बनी हुई है. 


आज यानी 22 फरवरी की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 458 रुपये का उछाल आया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी 995 रुपये महंगी हुई है. इसी के साथ 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत आज 50547 रुपये हो गई है, जो सोमवार को 50089 रुपये प्रति दस ग्राम थी. जबकि एक किलो चांदी 64656 रुपये में बिक रही है, जो बीते कारोबारी दिन 63661 प्रति किलो पर बिक रही थी.

आज कितने रुपये सोना-चांदी (Gold-Silver Price Today) का भाव
सोने-चांदी के रेट रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. पहली बार रोजाना सुबह रेट जारी होते हैं, तो दूसरी बार शाम को. मंगलवार की सुबह 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50345 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 46301 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 37910 रुपये में मिल रहा. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम  29570  रुपये पर आ गए हैं. 


     शुद्धता     मंगलवार सुबह का भाव    मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)    999    50547    50131
सोना (प्रति 10 ग्राम)    995     50345    49930
सोना (प्रति 10 ग्राम)    916     46301    45920
सोना (प्रति 10 ग्राम)    750     37910    37598
सोना (प्रति 10 ग्राम)    585     29570    29327
चांदी (प्रति 1 किलो)    999     64656    64372
999 प्योरिटी वाली चांदी और सोने में कितना बदलाव?
आज 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 457 रुपये महंगे हुए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने की कीमत 419 रुपये बढ़े हैं.  वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो आज इसमें भी उछाल आया है. इसकी कीमत आज 343 रुपये बढ़ी है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 268 रुपये बढ़ा है.


ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.  
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं. 

Share this story