Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी: नए साल पर लाया सबसे सस्ता Plan, 388 दिन तक रोज 2.5GB डेटा के साथ Free कॉलिंग, जानिए कीमत

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी: नए साल पर लाया सबसे सस्ता Plan, 388 दिन तक रोज 2.5GB डेटा के साथ Free कॉलिंग, जानिए कीमत

कुछ ही दिन में नए साल की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में कई टेलीकॉम  कंपनियां (Telecom Companies) अपने यूजर्स के लिए नए प्लान ऑफर कर रहें है. Reliance Jio भी New Year Offer लेकर आया है, जो काफी अच्छा है . अगर आप जियो यूजर हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जियो ने नया प्लान पेश किया है और पुराने प्लान में कई बेनिफिट्स को Add किया है. इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है. आइए आपको बताते हैं कि कंपनी द्वारा इस प्लान में क्या-क्या Benefits दिए जा रहे हैं.

हर महीने रिचार्ज का नहीं होता झंझट
Jio ने एक स्पेशल वार्षिक प्लान( Yearly Plan) पेश किया है जिसकी कीमत 2023 रुपये है और 2,999 रुपये वाले प्लान्स में Extra बेनिफिट्स को जोड़ा है. इस प्लान में Monthly प्लान के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इस प्लान को लेने के बाद हर महीने Recharge के झंझट से पीछा छूट जाता है. आपको सिर्फ एक बार रिचार्ज करना है और साल भर के लिए फिर कोई टेंशन नहीं.

Reliance Jio का Rs 2,999 का Prepaid Plan
Jio के 2999 रुपये वाले Prepaid प्लान में अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें रोज 2.5GB डेली डेटा मिलता है. यानी कुल 912GB डेटा दिया जाता है . इसके अलावा प्लान में Daily 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा मिलती है. इस प्लान में 365 दिन की Validity दी जाती है. इस प्लान में 23 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है और 75GB डेटा ऑफर किया जाता है.

Jio 2023 प्रीपेड प्लान में मिलती है 9 महीने की वैधता
जियो का 2023 रुपये वाला प्लान 9 महीने (252 दिन) की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होती है, इसमें यूजर को रोज 2.5GB डेटा मिलता है. इसमें रोज 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान के साथ जियो नए Subscribers को कॉम्प्लिमेंट्री प्राइम मेंबरशिप (Complementary Prime Membership) भी Offer कर रहा है.

Share this story