Maruti Swift बेहद तूफानी फीचर्स और 25kmpl के माइलेज से मचाएगी धुमाल, देखे स्पोर्टी फीचर्स..

Maruti Swift बेहद तूफानी फीचर्स और 25kmpl के माइलेज से मचाएगी धुमाल, देखे स्पोर्टी फीचर्स..

स्पोर्टी लुक में तहलका मचाने आयी Maruti Swift बेहद तूफानी फीचर्स और 25kmpl के माइलेज से मचाएगी धुमाल, देखे स्पोर्टी फीचर्स, मारुती बोले तो कई साल पुराणी कंपनी है जिसका नाम शुरुवाती दौर से चलते आ रहा है और बाजार पर राज भी पर रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी की स्विफ्ट सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री होती है.

Maruti Suzuki Swift बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ आया तगड़ा वेरिएंट

स्विफ्ट मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक कार है. अपने स्टाइलिश लुक, बेहतरीन फीचर्स और ज्यादा माइलेज के लिए मारुति सुजुकी स्विफ्ट लोगों के दिलों पर राज करती आई है. लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए रखने के लिए मारुति ने अपने स्पोर्ट्स अंदाज में एंट्री कर डाली है.

maxresdefault 66 2

ADAS टेक्नोलॉजी वाली स्विफ्ट स्पोर्ट में मचायेगी बवाल

आइये जानते है स्पीड के बारे में एक मीटिंग के दौरान मारुति ने बड़ा फैसला लेते हुए यह घोषणा की है कि 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में वो मारुति सुज़ुकी के 16 मॉडल शोकेस करने वाली है, अनुमान लगाया जा रहा है की इन 16 मॉडल में से एक ADAS टेक्नोलॉजी वाली स्विफ्ट स्पोर्ट होने वाली है.

maxresdefault 67 1

लॉन्चिंग को लेकर मचा बवाल

इस घोषणा के बाद से सभी ऑटो कंपनियों में खलबली मच गई है, क्योंकि अबकी बार यह मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है. चलिए जानते हैं इस मारुति सुजुकी स्पोर्ट्स में क्या कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले हैं और साथ ही जानेंगे कि इसकी भारतीय बाजार में कीमत क्या होने वाली है.

maxresdefault 68

स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ देगी महंगी महंगी गाड़ियों को टक्कर

अबकी बार 2023 के ऑटो एक्सपो में यह दमदार और धांसू स्पोर्ट लुक वाली मारुति स्विफ्ट लॉन्च होने की संभावना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें आपको कई सारी बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी जो पहले वाली मारुति स्विफ्ट में नहीं देखी गई थी जैसे कि इसका लुक बिलकुल स्पोर्ट वाला होगा, इसमें स्पोर्टी बंपर, अलॉय व्हील, साइड स्कर्ट और बम्पर के दोनों सिरों पर ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा.

next gen suzuki swift sport render front quarter f42e

Maruti Suzuki Swift का पावरफुल इंजन

इस स्पोर्ट मारुति स्विफ्ट की इंटीरियर डिजाइनिंग की बात करें तो इंटीरियर डिजाइन भी एकदम सपोर्ट लुक में देखने को मिलेगा. स्विफ्ट स्पोर्ट के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर रेड एक्सेंट्स, स्पोर्ट्स सीट्स, सीटों पर स्टाइलिश स्टिचिंग और एक मॉडिफाइड इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिलेगा. इंजन की बात करें तो इसमें 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रो ल इंजन मिलेगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 128 बीएचपी की पावर और 235 एनएम का पीक टॉर्क को जनरेट करता है.

कब तक होगी लांच Maruti Suzuki Swift

इस स्विफ्ट स्पोर्ट की खास बात ये है की ये कुछ ही सेकंड्स में 100 की स्पीड पकड़ लेती है. आने वाले 2023 के ऑटो एक्सपो में इसके लॉन्च होने की संभावना है लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की लॉन्चिंग की कोई घोषणा नहीं की गई है, इसीलिए अभी इसकी कीमत का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन अगर यह लॉन्च हुई तो आपको इसमें पहली मारुति स्विफ्ट से ज्यादा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी.

Share this story