New Mahindra Bolero 2023: महिंद्रा की नई बोलेरो की एक और खतरनाक तस्वीर आई सामने, देखिये किस तरह सबकी करेगी बोलती बंद

New Mahindra Bolero 2023: Mahindra की Bolero कट्टा कही जाने वाली गाड़ी का नया वैरिएंट आया सामने, डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक सबकुछ है नया, देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है। बेहद लिमिटेड फीचर्स के साथ और सिर्फ एक इंजन ऑप्शन में आने वाली इस एसयूवी की दीवानगी गांव से लेकर शहरों तक है।
जानिए नयी महिंद्रा बोलेरो के इंजन के बारे में (Know about the new Mahindra Bolero engine)
Mahindra Bolero Neo में डीजल इंजन है जो की 1493 सीसी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है तथा इसका माइलेज 17.29 kmpl है। बता दें कि इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm का है। यह 3 सिलेंडर इंजन की गाड़ी है तथा 7 सीटर है। इसकी लंबाई 3995mm, चोड़ाई 1795mm है।
Mahindra बोलेरो के बेहतरीन फीचर्स (Best Features of Mahindra Bolero)
बड़े साइज के चलते इसे बढ़िया रोड प्रजेंस मिलती है। महिंद्रा बोलेरो SUV के टॉप वेरिएंट में हैलोजन फॉग लैम्प (फ्रंट),रियर वाइपर और वॉशर,सीट बेल्ट स्मरणपत्र,रियर डीफॉगर पेट,रियर पार्किंग सेंसर,इंजन इम्मोबिलाइज़र,चालक एयरबैग बहुत कुछ फीचर्स मिलते है।
Bolero के नए वैरिएंट में एडिशनल सेफ्टी फीचर्स (Additional safety features in the new variant of Bolero)
महिंद्रा बोलेरो के नए वैरिएंट में ईको मोड के साथ पावर एसी की सुविधा दी गई है, 12 वोल्ट चार्जिंग पॉइंट की सुविधा आपको इसमें मिलती है।इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो-हाइब्रिड) डिले पावर विंडो की सुविधा भी कंपनी इसमें देती है। इन सब के अलावा ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम की सुविधा भी इसमें दी गई है।
देखिये इस नयी Bolero का डाइमेंशन (See the dimensions of this new Bolero)
Length (mm) | 3995 |
Width (mm) | 1745 |
Height (mm) | 1880 |
Seating Capacity | 7 |
Wheel Base (mm) | 2680 |
No of Doors | 5 |
Mahindra के इस नए वैरिएंट की कीमत(The price of this new variant of Mahindra)
महिंद्रा बोलेरो नियो कि कीमत की बात करें तो 9.48 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। Mahindra Bolero Noo N4 सबसे कम कीमत वाला मॉडल है तथा Mahindra Bolero Neo N10 Option सबसे महंगा मॉडल है। जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये है। डायमंड व्हाइट, रॉकी बेज, हाईवे रेड, नेपोली ब्लैक और मैजेस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।