Tata की काली नागिन हुई लॉन्च, Hyundai Creta को देगी टक्कर...

 Tata की काली नागिन हुई लॉन्च, Hyundai Creta को देगी टक्कर

Kali Chidiya Tata Blackbird: Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है Tata की काली चिड़िया,अब होगी Creta की बोलती बंद,कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा मोटर्स एक नई एसयूवी लाने जा रही है, जिसका मुकाबला बाजार में हुंडई क्रेटा समेत बाकी सी-सेगमेंट की गाड़ियों से होगा। इसका नाम ‘ब्लैकबर्ड’ (काली चिड़िया हिंदी में) बताया जा रहा था।

क्या टाटा ब्लैकबर्ड आ रही है हां आ रही है is tata blackbird coming yes coming

Tata Motors हाल के समय में मार्केट में वर्चस्व कायम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है,कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा मोटर्स एक नई एसयूवी लाने जा रही है, जिसका मुकाबला बाजार में हुंडई क्रेटा समेत बाकी सी-सेगमेंट की गाड़ियों से होगा। इसका नाम ‘ब्लैकबर्ड’ (Kali Chidiya in Hindi) बताया जा रहा था। लेकिन, अब खबरें आ रही हैं कि टाटा ने ‘ब्लैकबर्ड’ प्रोजेक्ट बंद कर दिया है क्योंकि वह इस एसयूवी के लिए चीनी वाहन निर्माता कंपनी चेरी के साथ पार्टनरशिप करने वाली थी लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते टाटा की ऐसा करने की योजना पर पानी फिर गया है।

image 936

Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है Tata की काली चिड़िया,अब होगी Creta की बोलती बंद

वहीँ इसके काला रूफ और रूफ रेल्स इसे और मज़बूत बनाता है ,हालांकि टाटा इस बात को महसूस कर रही है कि सी-सेगमेंट में कितनी संभावनाएं हैं और यह उसके लिए कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्होंने पहले ही प्लान-बी तैयार कर लिया था। Tata ने Nexon के X1 प्लेटफॉर्म को C-सेगमेंट की जरूरतों के हिसाब से बदला और अब इस पर नई कूपे स्टाइल SUV तैयार कर रही है. ये है नई SUV Curvv, जिसे इस साल की शुरुआत में भी शोकेस किया गया था. इसके लिए X1 प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया गया है। ब्लैकबर्ड भले ही भारतीय बाजार में एंट्री न कर पाए लेकिन कर्वव का आना तय है।

image 942

Tata का कहना है कि जो Curvv का कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था, प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक उसी जैसा होगा, इनमें ज्यादा बदलाव नहीं होगा. टाटा कर्व को कूपे एसयूवी डिजाइन मिलने वाला है, जिसका मतलब है कि इसमें टेपरिंग रूफलाइन मिलेगी और इसलिए रियर सीट हेडरूम कम हो सकता है। यह काफी फीचर लोडेड होगी, इसमें हवादार सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है।

Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है Tata की काली चिड़िया,अब होगी Creta की बोलती बंद

image 940

इसके साइड्स में भी सीधी लाइन्स हैं और ये इसे काफी अच्छा लुक देती हैं,इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 140बीएचपी जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी दिया जा सकता है, जो इससे पहले हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 160बीएचपी जनरेट कर सकता है। डीजल ऑप्शन के लिए इसमें Nexon वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। हालांकि यहां आपको बता दें कि कर्व के ICE वर्जन से पहले इसका EV वर्जन लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय बाद इसका ICE वर्जन आएगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से शुरू हो सकती है। 12 लाख से रु। 22 लाख।

Share this story