Toyota Innova Hycross की डिमांड देख घबरा गई कंपनी, बिना कीमत जानें ही हो रही धड़ा-धड़ बुकिंग, जानिए

Toyota Innova Hycross: कंपनी Toyota Innova Hycross को अगले साल देश के मार्केट में लॉन्च करने वाली है। वहीं इसके बिक्री को भी 2023 के जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो लॉन्च से पहले की इस थ्री रो एमपीवी की वेटिंग पीरियड 6 महीने तक हो गई है और जल्द ही ये 12 महीने पर पहुँच जाएगी।
Innova Hycross के टॉप-एंड ZX और ZX (O) वेरिएंट के साथ सुपर व्हाइट और ब्लैकिश Ageha Glass Flake कलर मॉडल की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा हो गई है। इन दोनों ट्रिम्स में आपको 2.0 लीटर का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ भारत के बाजार में आने वाली यह कंपनी की पहली एमपीवी होने वाली है।
Toyota Innova Hycross में मिलता है पॉवरफुल इंजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के सभी वैरियंट में आपको 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं इसमें पांचवीं पीढ़ी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक भी कंपनी उपलब्ध कराने वाली है। इसमें एटकिंसन साइकिल भी दिया गया है। इसमें लगे इंजन की क्षमता की बात करें तो यह 152bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 187Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इसमें कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया है जो 186bhp का कंबाइंड पावर बनाता है। इस MPV के नॉन-हाइब्रिड वैरियंट की क्षमता 174bhp का पावर और 197Nm का पीक टार्क जेनरेट करने की है। इसके टॉप वैरियंट में आपको स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा।
लेकिन एंट्री लेवल पेट्रोल वैरियंट में कंपनी नैचुरली एस्पिरेटेड, नॉन-हाइब्रिड सेटअप ऑफर करती है। बेहतर ट्रांसमिशन के लिए इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको कोई डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है।
नई इनोवा हाईक्रॉस में आपको 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा। वहीं इसकी क्षमता 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 9.5 सेकंड में पकड़ने की है। इस MPV में कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध कराने वाली है। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसे 22 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा।