Altroz Racer की इस जबरदस्त गाड़ी ने पावरफुल इंजन और सनरूफ के साथ लिया नया अवतार, फीचर्स ज्यादा कीमत है कम..

टाटा मोटर्स अपने प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के नए रेसिंग वेरिएंट Altroz Racer को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने आटो एक्सपो 2023 के दौरान Altroz Racer को शोकेस भी किया है. अल्ट्रोज के रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा इस वाहन में कई नए फीचर्स और कास्मेटिक अपेडेट्स जोड़े गए हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. मोटर शो में इस कार को रेड कलर में पेश किया गया था, जिसमें ब्लैक एक्सेंट भी देखने को मिलता है, इसका लुक काफी स्पोर्टी है.
इंजन को किया गया अपग्रेड
Altroz Racer में कंपनी 1.2-लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर रही है, जो 120PS की पावर और 170Nm का टार्क जनरेट करता है. हालांकि, अल्ट्रोज में पहले से ही 1.2 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा था. ये इंजन 108 bhp का पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन रेसर वर्जन में इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फाइन ट्यून किया गया है.
10 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड
टाटा अपने इस रेसर कार में इंजन के ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को अपग्रेड कर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दे रही है. दावा किया जा रहा है कि ये कार सिर्फ 10 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.
किए गए ये शानदार बदलाव
इस कार को स्टाइलिश डुअल-टोन रेड और ब्लैक पेंटवर्क मिल रहा है. कार में एक चौड़ा काला ग्रिल और स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स भी देखने को मिलता हैं. इसमें ग्लॉसी फिनिश वाले अलॉय व्हील ऑफर किये गए हैं. इस गाड़ी के फेंडर्स पर 'रेसर' बैजिंग देखने को मिलता है. ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग अब रेड है और इसमें स्पोर्टीनेस बढ़ाने के लिए बहुत सारे रेड एलिमेंट्स हैं.
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
इस वाहन में वेंटिलेटेड सीट्स और सनरूफ दिए जा रहे हैं. साथ ही 10” की बड़ी स्क्रीन के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दी जा रही है. इसके साथ ही एक स्लीकर यूजर इंटरफेस को भी कार में शामिल किया गया है. सेफ्टी फीचर्स तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. टाटा अल्ट्रॉज देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है, Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.