साल 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले Top 10 Bikes, सभी की इतनी थी कीमत..

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं टॉप टेन बेस्ट सेलिंग बाइक इन इंडिया। जी हां दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप बाइक बारे में , अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच है तो आप भी इनमें से कोई एक बाइक को चुन सकते हो। तो दोस्तों ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए नजर डालते हैं आज की इस लिस्ट पर। दोस्तों यह लिस्ट जनबरी 2022 से नवंबर 2022 तक के बाइक Selling के हिसाब से बनायीं गयी है।
10 बजाज कंपनी की Bajaj CT 100 और 110
दोस्तों इस लिस्ट में नंबर 10th नंबर पर आती है बजाज सीटी , बजाज कंपनी की तरफ से इस बाइक के 2 Variant सिटी 100 और सिटी 110 आपको मार्केट में देखने को मिलेंगे। आपको को बता दे दोस्तों हाल ही में बजाज कंपनी ने सीटी 125 को भी मार्केट में इंट्रोड्यूस कर दिया है। बजाज सिटी सीरीज में आपको 100 110 और 125 सीसी इंजन का ऑप्शन मिलता है। बात करें माइलेज की तो बजाज सिटी सीरीज में आपको 65km/L का Mileage आपको आराम से मिल जाता है। इसकी कीमत शुरू होती है ₹60000 से
9 TVS Apachi RTR एंड RR
इस लिस्ट में 9th नंबर पर आती है टीवीएस की Apachi, टीवीएस अपाचे के अलग-अलग में Variant आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे । जिसमें Tvs Rtr 160 ,180 ,200 और Rr 310 आपको मिल जायेंगे। Tvs की इन बाइक में आपको 30 से 45 तक का Milage मिल जाएगा। टीवीएस अपाचे की कीमत शुरू होती है ₹1 लाख 10 हज़ार रुपये से। TVS अपाची एक स्पोर्ट्स बाइक है ज्यादतर युवाओं की पसंद Tvs अपचि ही रहती इसका लुक देखने काफी अच्छा लगता है।
8 Royal Infield की Classic 350
इस लिस्ट में 8th नंबर पर आती है रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 , दोस्तों इस बाइक में आपको 350 सीसी का इंजन मिलता है बात करें इसकी माइलेज की तो 30 से 35 किलोमीटर / लीटर का Mileage आपको इसमें मिल जाएगा। इसकी कीमत शुरू होती है ₹2 लाख 20 हजार रूपए से।
7 बजाज कंपनी की Bajaj Platina
इसके बाद दोस्तों 7 Th नंबर बाती बजाज प्लैटिना, इस बाइक के दो Variant आपको 100 का और 110 सीसी में मिल जाएगा और 65 Kmp/L का आपको Mileage मिल जाएगा। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत शुरू होती है ₹60 हज़ार रुपये से।
6 Hero Glamour
इस लिस्ट में 6th नंबर पर आती है हीरो की ग्लैमबर, इस बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन मिलता है जो कि 50-55 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज आपको दे देता है। भारत में से कीमत शुरू होती है ₹75 Hajar Rupay से।
5 Hero Passion
दोस्तों इस लिस्ट में 5th Number पर आती है हीरो की फैशन , इस बाइक के आपको दो वेरिएंट फैशन प्रो एंड, फैशन Xtec मिलता। इस बाइक में 113 सीसी का इंजन मिलता है जो कि आपको 50 से 55 किलोमीटर का माइलेज आराम से देता है। भारत में इस बाइक की कीमत शुरू होती है ₹70000 से।
4 बजाज की प्लसर बाइक
इसके बाद दोस्तों 4th नंबर पर आती है बजाज की पल्सर। बजाज की पल्सर सीरीज में आपको पांच अलग-अलग वैरीअंट देखने को मिलते हैं जिसमें पल्सर 125, 150 ,160, 200 और 250cc में आती है। पल्सर की Bikes में आपको 30 से 60 Kmpl का Mileage आराम से मिल जाता है। बजाज पल्सर की कीमत शुरू होती है ₹90 हजार रुपये से।
3 Honda Sine
दोस्तों इस लिस्ट में 3rd नंबर पर आती है हौंडा साइन? इस बाइक में आपको 125 सीसी का इंजन मिलता है जो आपको 50 से 55 किलोमीटर का माइलेज दे देता है। हौंडा शाइन की कीमत भारत में शुरू होती है ₹75 हज़ार रुपये से।
2 Hero HF Deluxe
दोस्तों इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है हीरो HF Deluxe , इस बाइक में आपको 100cc का इंजन मिलता है। बात करें इसकी माइलेज की तो इस बाइक आपको 70 से 75 का माइलेज मिल जाएगा।
1 Hero की Splendor
दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की इस लिस्ट में नंबर वन पर आती है हीरो की स्प्लेंडर। यह बाइक ज्यादातर हमेशा टॉप पर ही रहती है । इस बाइक में आपको चार अलग-अलग Variant मिल जाते हैं जिसमें स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस Xtec, स्प्लेंडर आई स्मार्ट और New Splendor शामिल हैं। बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको 100, 110 और 125 सीसी का इंजन मिल जाता है इसमें आपको 60 से 75kmpl का माइलेज आराम से मिल जाएगा दोस्तों बात करें अगर इसकी कीमत की तो इसकी कीमत शुरू होती है ₹70000 से
दोस्तों यह थी इंडिया में बिकने वाली सबसे ज्यादा बाइक की लिस्ट, आपकी इनमे से कौन सी बाइक फेवरेट है, कोन सी बाइक आपके पास है आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें। ऐसे ही ऑटो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए ऑटो टेक केटेगरी को सेल्क्ट करें।