मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है यामाहा का Neo EV स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स..

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है यामाहा का Neo EV स्कूटर, जाने कीमत और फीचर्स..

Yamaha Neo Electric Scooter: भारत में तबाही मचाने आ रहा है यामाहा का Neo EV स्कूटर जो देगा OLA,TVS और Honda के ev स्कूटरों को टक्कर, जाने फीचर्स देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में OLA Electric, Ather, Simple Energy के साथ ही TVS, Hero Electric, Honda, और Bajaj जैसी कंपनियां पहले ही एंट्री कर चुकी है। लेकिन अभी तक Yamaha ने इस सेगमेंट में अपने किसी प्रोडक्ट को लॉन्च नहीं किया है भारत में जल्द ही एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, यामाहा भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में प्रवेश की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक, कंपनी बाजार में नियो की मार्केटिंग करने की तैयारी हैं, जिसे आने वाले समय में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

 

Yamaha Neo Electric Scooter

हीरो और TVS पहले से ही इस सेगमेंट में उतर चुके हैं। ऐसे में अब Yamaha भी अपने नए Neo Electric Scooter के साथ EV सेगमेंट में एंट्री के लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक Yamaha नियो (Neo) नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023 तक भारत में आने शुरू हो जाएंगे। कंपनी ने इसी साल ग्लोबल मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha Neo को पेश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में एंट्री करेगी।

image 937

यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग डेट (yamaha neo electric scooter launching date)

कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अभी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के मार्केट में इंपोर्ट कर सकती है। कंपनी इसके बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को भारतीय राइडिंग स्थितियों के हिसाब से रीट्यून करेगी। हालांकि कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जून 2023 तक भारत में आयात होने शुरू हो जाएंगे।

image 938

यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of Yamaha Neo Electric Scooter)

कंपनी को ये स्कूटर स्टैंडर्ड मोड में 2.03kw की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी। वहीं ईको मोड (Eco Mode) में इसकी क्षमता 1.58kW की पावर जेनरेट करने की हो जाती है। स्टैंडर्ड मोड में इस स्कूटर में आपको 40 किलोमीटर प्रति घंटा और इको मोड में 35 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाएगा Neo में सिंगल बैटरी के साथ आपको 375 किलोमीटर की रेंज मिल जाती

image 939

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 50.4V की लीथियम आयन रिमूवेबल बैटरी कंपनी ने लगाया है। इसमें आपको डुअल बैटरी सेटअप मिल जाएगा। इसे नॉर्मल चार्जर से महज 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट की (Key) और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। इसमें सीट के नीचे 27 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

 

image 941

यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत (Yamaha Neo Electric Scooter Price)

कम्पनी के द्वारा लिक सूचना के अनुसार यममः निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2 लाख के आस पास बताई गयी है वही अगर यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 375km की रेंज तय करेगी इस रेंज में मार्केट कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं आया है |

Share this story